दन्तेवाड़ा

पालनार स्वास्थ्य मेले से हजारों को लाभ
23-Apr-2022 4:14 PM
पालनार स्वास्थ्य मेले से हजारों को लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 23 अप्रैल।
आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर राज्य शासन के निर्देश पर जिले में लगातार समस्त विकास खंडों में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में विगत को कुआकोंडा विकासखंड के ग्राम पंचायत पालनार में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। उक्त मेले में पालनार के आसपास की सभी पंचायत के ग्रामीणों ने स्वास्थ्य लाभ लिया।

विभाग की ओर से उक्त मेले में विशेषज्ञ चिकित्सक के साथ-साथ डेंटल स्क्रीनिंग आयुष्मान कार्ड का निर्माण, आईडी कार्ड का निर्माण आंख की जांच, योगा लैब जां मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य जांच, आयुष विंग जैसी विभिन्न प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई गई। उक्त मेले में 1157 मरीजों का पंजीयन किया गया।

पहली बार इस प्रकार के आयोजन से ग्राम पालनार के आसपास के सभी पंचायतों के ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। लगभग 152 ग्रामीणों का हेल्थ आईडी कार्ड बनाया गया। साथ ही 187 ग्रामीणों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। शिविर में 105 मरीजों को टेलीकंसल्टेशन के माध्यम से जिला चिकित्सालय के विशेषज्ञ डॉक्टरों की सलाह पर उपचार दिया गया। 308 मरीजों का शुगर एवं बीपी की जांच की गई। स्वास्थ्य मेले में समाज कल्याण विभाग की और से दिव्यांग जनों को सहायक उपकरण का वितरण किया गया।

उक्त स्वास्थ्य मेले में जिले से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.सी. शर्मा, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. राजेश ध्रुव, अधिकारीगण एवं स्वास्थ्य विभाग से पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news