गरियाबंद

राजिम विधायक की पहल पर बंदोबस्त त्रुटि सुधार के निर्देश, राजिम एसडीएम ने की टीम गठित
07-May-2022 3:29 PM
राजिम विधायक की पहल पर बंदोबस्त त्रुटि सुधार के निर्देश, राजिम एसडीएम ने की टीम गठित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 मई।
प्रथम पंचायत मंत्री एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल के निर्देशानुसार बंदोबस्त त्रुटि सुधार के लिए ग्राम कोपरा के वरिष्ठ जनों के साथ जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने राजिम अनुविभागीय अधिकारी से मुलाकात कर लगभग 22 वर्ष पुरानी बंदोबस्ती सुधार के लिए ज्ञापन दिया गया।

विधायक ने राजिम अनुविभागीय अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा की जिला गरियाबंद का सबसे बड़े ग्राम कोपरा जहां लगभग 22 वर्षों से कृषकों को त्रुटि सुधार संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है जिस समस्या का समाधान शिविर लगाकर तत्काल किया जाए। जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहू ने ग्रामीणों के साथ आवेदन लेकर अनुविभागीय अधिकारियों को बंदोबस्त सुधार के लिए ज्ञापन सौंपा और कहा कि लगभग ग्राम कोपरा के 50 प्रतिशत किसान बंधुओं की सुधार संबंधी समस्या से परेशान है इसका जल्द से जल्द निराकरण किया जाए।

इस संबंध में अनुविभागीय अधिकारी राजिम ने कहा कि हम टीम गठित कर गांव में मुनादी कराकर जितने भी समस्या है उस समस्या से संबंधित किसानों का आवेदन मंगवा कर उचित जांच कर इस समस्या को जल्द से जल्द निराकरण कराया जाएगा। जिस पर राजिम अनुविभागीय अधिकारी राजस्व द्वारा एक 7 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। साथ ही 7 दिवस के भीतर निराकरण करने का निर्देश दिया गया है। जिस पर ग्रामवासियों द्वारा राजिम विधायक अमितेश शुक्ल की भूरी-भूरी प्रशंसा कर विधायक के प्रति आभार जताया है।

ज्ञापन देने वालो में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत फिंगेश्वर के उपाध्यक्ष योगेश साहू, ग्राम पटेला श्याम लाल निषाद, लोहरसी जनपद सदस्य दीपक साहू, विजय साहू, ऐमन साहू, यादराम साहू सहित ग्रामवासी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news