कांकेर

सामूहिक विवाह के लिए 15 जोड़ों का पंजीयन
08-May-2022 4:53 PM
सामूहिक विवाह के लिए 15 जोड़ों का पंजीयन

छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन का 2 दिनी परिचय सम्मेलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कांकेर,  8 मई।
छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन द्वारा आयोजित 2 दिवसीय युवक- युवती परिचय सम्मेलन में 15 जोड़ों का पंजीयन किया गया। इस कार्यक्रम में प्रदेश के अलग-अलग स्थानों के अलावा अन्य पड़ोसी राज्यों से भी आये मुस्लिम समाज के लोगों ने भाग लिया व योग्य वर वधु का परिचय सम्मेलन के माध्यम से चयन किया गया।
संगठन द्वारा 18 और 19 मई को आयोजित सामूहिक विवाह कार्यक्रम के लिए जोड़ों का पंजीयन कराने की अंतिम तारीख 12 मई है, जिसमें बाहर से आने वाले मेहमानों को दो दिन ठहरने खाने का भी इंतजाम किया जाएगा।

18 मई को  सभी तयशुदा दुल्हा-दुल्हनों की हल्दी, मेंहदी का कार्यक्रम होगा। 19 मई को बारात सुबह 10 बजे मेमन जमातखाना संजय नगर कांकेर से प्रारंभ होकर मेनरोड दृ मस्जिद चौक से होते हुए होटल ग्रीनपॉम कांकेर पहुंचेगी, जहाँ सभी दुल्हा-दुल्हनों का हुजुर अमीने शरीयत के साहबजादे हजरत सलमानरजा खाँ साहब की सरपस्ती में निकाह सुबह 11 बजे कुबुल करवाया जाएगा व निकाह पश्चात् कार्यक्रम में आए सभी मेहमानों का व बरातियों के खाने का इंतेजाम होटल ग्रीनपॉम कांकेर में रखा गया है। निकाह व खाने पश्चात सभी जोडो ंको जरूरत के सामानों के साथ समय दोपहर 4 बजे बिदाई दी जाएगी।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से युसुफ भाई वरिष्ठ उपाध्यक्ष कोण्डागाव हाजी गुलाम मुस्तफा, मो. हनिफ  मेमन (प्रदेश उपाध्यक्ष), हाजिआवेश मेमन, हाजिजावेद भाई (एम.जे.), गफ्फार मेमन, हाजिमों. इलियासकलुडी, हाजिअमिन भाई, अब्दुलहबिब भाई, हनिफ  शेखानी, यासिन कराणी, सलिमभाई (स्क्रप), शरजिलभाई,  सत्तार भाई (फर्नीचर), सय्यद अब्दुलकादिर, मों. इकबाल शेखानी, सय्यद उस्मानअली, मो. अनीस खलकीया, हाजिहमिदभाई (पट्टा), हाजिरसीदमुसा, मो. अफजल खान, आबिदरजा, हसनैनरजा, मो. इमरानभाई (सी.ए.), मो. एैजाजरिजवी (भानुप्रतापपुर), मो. नबी (दल्लीराजरा) तथा संगठन के महिला कार्यकर्ता के रूप में परवीन सीद्दीकी, अखतरीबेगम, अंजुमनक़ुरैशी, तबस्सुमबानों, समीमबानों, फ तीमा बानो, जरीना बेगम, मदिना बानो व अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने अपना योगदान दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news