दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी लाल पानी से प्रभावित किसानों को मिला मुआवजा
21-May-2022 10:13 PM
एनएमडीसी लाल पानी से प्रभावित किसानों को मिला मुआवजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 21 मई।
शनिवार को एनएमडीसी के लौह अयस्क लाल पानी से ग्राम पंचायत पाढ़ापुर के प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि वितरण किया गया। पाढ़ापुर के पंचायत भवन में शिविर लगाकर जिला पंचायत अध्यक्ष तुलिका कर्मा के करकमलों से 31 किसानों को राशि दी गई।

जिपं अध्यक्ष ने सर्वप्रथम संचार क्रांति के जनक स्व. राजीव गांधी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

ग्रामीणों को संबोधित करते जिपं अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में किसी के साथ अन्याय नहीं होने दिया जाएगा। सरकार ने जो कहा सो किया। तुलिका ने कहा कि सरकार लगातार बस्तर के आदिवासियों की परंपरा व संस्कृति को संजोए रखने का प्रयास कर रही है। विभिन्न योजनाओं के माध्यम से ग्रामीण विकास पथ पर अग्रसर हो रहे हैं।

जिपं अध्यक्ष ने आगे कहा कि गढ़बो नवा छत्तीसगढ़ की तर्ज पर कांग्रेस सरकार ने हर जिले का विकास किया है। रोड़, पानी, बिजली जैसी सभी बुनियादी सुविधाएं गांव-गांव तक पहुँच रही है। जनपद सदस्य मुकेश कर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में हर गांव में चहुंमुखी विकास हो रहा है। लाल पानी प्रभावित किसानों को लगातार मुआवजा दिया जा रहा है ताकि उनके नुकसान की भरपाई हो सके।

इस दौरान कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलीम रजा उस्मानी, राजेन्द्र, पढ़ापुर सरपंच शांति, जितेन्द्र चौधरी सचिव प्रियंका दिवान समेत अन्य ग्रामीण मौजूद थे।  गौरतलब है कि एनएमडीसी की लौह अयस्क खदानों से बरसात के पानी से बहते लाल पानी से आसपास के ग्रामीण इलाकों के भूमि को प्रभावित करता है।

पटवारी द्वारा भूमि नापकर मुआवजा तय किया जाता है। एनएमडीसी द्वारा जिला प्रशासन को मुआवजे की राशि दी जाती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news