दन्तेवाड़ा

कार चलाना सीखते मैदान में बैठी महिला को मारी ठोकर
23-May-2022 10:03 PM
कार चलाना सीखते मैदान में बैठी महिला को मारी ठोकर

साथ में बैठी बच्ची भी घायल, हैदराबाद रेफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 23 मई।
बचेली नगर के हॉकी मैदान में टहलने के बाद बैठी मां-बेटी को वहां चार पहिया वाहन चलाना सीख रहे चालक ने ठोकर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गईं।

 घटना रविवार की रात करीब 9.30 बजे की है। एनएमडीसी कर्मी पराग भोपले की पत्नी गरिमा भोपले व उनकी 5 वर्षीय बेटी चार्वी भोपले हॉकी मैदान में टहलने के बाद मैदान के अंदर साईड में बैठे थे।

तभी वाहन क्रं. सीजी 18 क्यू 0473 में बैठे चालक ने नियंत्रण खोकर साईड में बैठी महिला को जोरदार ठोकर मार दी। बताया जा रहा है वाहन मालिक महेन्द्र ठाकुर व उनका पुत्र कार चलाना सीख रहे थे। महेन्द्र ठाकुर ने पुलिस को बताया कि कार मोड़ते समय ब्रेक नहीं लगने पर अनियंत्रित हो गया।

गरिमा पूर्व पार्षद अनुसुईया भोपले की बहू हंै। मैदान में और अन्य लोग भी मौजूद थे, जिन्होंने महिला व बच्ची को स्थानीय अपोलो अस्पताल पहुंचाया। तत्काल उपचार कर हैदराबाद अपोलो अस्पताल भेजा गया।
डॉक्टर ने बताया कि महिला के दोनों पैर फैक्चर हो गए हैं, वहीं बच्ची के सर में चोटें आई हैं, दोनों को हैदराबाद भेजा गया है।

घटना की सूचना मिलते ही लगते ही बचेली थाना प्रभारी अमित पाटले, एसआई केशव ठाकुर स्थल पर पहुंचकर चालक व कार को जब्त कर थाना लाया गया। चालक से धारा 289 व 337 के तहत पूछताछ कर रात में ही छोड़ दिया गया।

पुलिस ने बताया कि घटना की एफआईआर दर्ज नहीं हुआ है। प्रार्थी के एफआईआर करने एवं पूरी जानकारी मिलने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी। मोटर एक्ट के तहत वाहन के पूरे दस्तावेज एवं बीमा सही पाये जाने पर मुआवजा मिलेगा।

जानकारी लगते ही इंटक यूनियन के सचिव आशीष यादव, एसकेएमएस यूनियन के अध्यक्ष जागेश्वर प्रसाद एवं नगर के अन्य लोग अस्पताल पहुंचे तथा रक्त की व्यवस्था करने जुट गये।  

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news