गरियाबंद

हरिहर शाला में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला
01-Jun-2022 3:30 PM
हरिहर शाला में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यशाला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 1 जून।
शासकीय हरिहर उच्चतर माध्यमिक शाला में मुख्यमंत्री शाला सुरक्षा एवं व्यक्तिगत सुरक्षा प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन 26 से 28 मई तक किया गया। जिसमें 6 प्राथमिक, 3 उच्च प्राथमिक एवं एक हायर सेकेण्डरी शाला के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित हुए।

प्रशिक्षण में भूकम्प, आग लग जाने की स्थिति में बचाव के तरीकों पर मॅाकड्रिल किया गया। बाद में बिजली जैसे घटनाओं पर हम कैसे बच सकते हैं इसके लिए आवश्यक तैयारी व सावधानियों पर चर्चा की गई। विपदा व आपदा के समय हम कैसे बचाव कर सकते हैं एवं ऐसी स्थिति के पूर्व व बाद में कौन-कौन से कार्य करें, जिससे जन धन की हानि को कम करते हुए सामान्य जन जीवन को पुन: स्थापित किया जावे, इस पर भी परिचर्चा कर जानकारी दी गई।
स्कूल या घर के आसपास विषैले जीवों जैसे सर्पदंश, कुत्ता के काटने, मधुमक्खी के काटने पर प्राथमिक उपचार क्या-क्या है।

 लैंगिंग शोषण क्या है? इसे कैसे पहचाने व पीडि़त छात्र-छात्रा या बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करना व जरूरी कानूनी कार्यवाही करना विषय पर नगर के पुलिस थाना के सह प्रभारी व्दारा विभिन्न जानकारी प्रदान की गई, जिसमें सडक़ दुर्घटना, पास्को एक्ट व महिला सुरक्षा के साथ साथ साइबर एक्ट के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।

उक्त प्रशिक्षण में मास्टर ट्रेनर विनोद साहनी व संतोष छाबड़ा ने आपातकालीन स्थिति व अन्य सुरक्षा जो बच्चों को शाला में हो सकती है पर तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया गया। जिसमें सभी स्कूलों के प्रधानपाठक, व्याख्याता, शिक्षक उपस्थित रहे। विभिन्न प्रकार के दुर्घटना के समय प्राथमिक उपचार कैसे करना है व सुरक्षित स्थल पर वर्तमान संसाधनों से बाहर ले जाना है जैसे विषयों पर डेमो के माध्यम से जानकारी दी गई।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news