गरियाबंद

पंचायत भवन में एक कार्यशाला, लिए कई निर्णय
03-Jun-2022 3:07 PM
पंचायत भवन में एक कार्यशाला, लिए कई निर्णय

नवापारा राजिम, 3 जून। ग्राम मानिकचौरी में गुरुवार को पंचायत भवन में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें भारत सरकार एवम छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा जल जीवन मिशन योजना के तहत गांवों में प्रदाय की जाने वाली स्वच्छ जल ग्रामीणों को कैसे उपलब्ध हो इस पर विचार एवम कार्ययोजना तैयार की गई साथ ही सुझाव भी लिए गए। इस अवसर पर प्रभुषा फाउंडेशन दिल्ली के सीईओ अविनाश चौबे, ग्राम पंचायत मानिकचौरी के सरपंच बुद्धेश्वर साहू सचिव घांसूराम उपस्थित थे। सीईओ श्री चौबे ने इस योजना के क्रियान्वयन एवम गांव में गरीब से गरीब व्यक्ति तक शुद्ध पानी कैसे उपलब्ध हों इस दिशा में उपस्थित लोगों को बताया व जनजागरूकता रैली, इत्यादि कर  पानी का सदुपयोग हो इसकी भी जानकारी दी गई। ग्रामीणों को ग्राम के नजरी नक्शा एवम महिलाओं को रंगोली के माध्यम से मानचित्र बनवाकर संकल्प करवाया गया। ग्राम स्तर पर जल स्वच्छता समिति भी बनाया गया , महिलाओं को कुंआ, हैंडपंप  बोर इत्यादि जगह के पानी की जांच कैसे करे, प्रयोग कार सिखाया गया।  इस अवसर पर ग्राम के पंचगण, स्व सहायता समूह की बहनें, ग्रामीणजन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news