गरियाबंद

सडक़ हादसे में शिक्षक घायल, सहयोग में आए आप कार्यकर्ता
17-Jun-2022 3:36 PM
सडक़ हादसे में शिक्षक घायल, सहयोग में आए आप कार्यकर्ता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 17 जून।
शहर में यातायात व्यवस्था भगवान के भरोसे चल रही है। यहां के सडक़ों में आवागमन आसान नहीं रह गया है। भारी भरकम वाहनों के बढ़ते दबाव और बेतरतीब पार्किंग के कारण हादसों का खतरा बढ़ता ही जा रहा है। जरा सी चूक से जान जोखिम में आ सकती है। दिन में तो परेशानी होती है लेकिन रात में यह परेशनी और बढ़ सकती है। पुलिस और स्थानीय प्रशासन भी व्यवस्था बनाने कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।

नगर के मुख्य मार्ग में सफर करने वाले राहगीर और वाहन चालक जान जोखिम में डालकर गुजरते हैं। इस रोड में अक्सर हादसे होते रहते हैं। ताजा मामला चम्पारण चौक के पास छांटा मार्ग पर घटी। यहां आज सुबह 10 बजे बाईक सवार दुर्घटना का शिकार हो गए। प्रत्यक्षदर्शी आप नेता मोहन चक्रधारी ने बताया कि सुबह 10 बजे पाण्डुका थाना क्षेत्र के ग्राम कुरूद निवासी शिक्षक गुनीत साहू अपनी पत्नी के साथ कहीं जा रहा था, तभी भारी वाहन पास से गुजरा, जिससे गुनीत साहू अनियंत्रित हो गया और मवेशी से टकरा जाने से बाईक से गिर गए। इस घटना में गुनीत साहू के पैरों में गंभीर चोंटे आई है और दांया पैर फेक्चर हो गया। जबकि पत्नी की मामूली चोंट आई है। घटना को देखते हुए तत्काल सहयोग करने मोहन चक्रधारी अपने साथियों मस्तराम साहू, संजय विश्वकर्मा, हुमन साहू, मोनु पेंटर, प्रवीण चक्रधारी, संजू चक्रधारी, राकेश, उमेश साहू मौके पर पहुंचे और 108 को बुलाया गया, जिसकी मदद से घायल को अस्पताल ले जाया गया।

इधर आप नेता मोहन चक्रधारी ने नगर की ट्रैफिक व्यवस्था पुलिस एवं प्रशासन से दुरुस्त करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि इस मार्ग में भारी वाहनों का दबाव और ट्रकों की बेतरतीब पार्किंग से आए दिन दुर्घटनाएं होती रहती है। इसके अलावा छाटा मार्ग पर शराब दुकान होने से वाहन की आवाजाही बनी रहती है। अत्यधिक भीड़ तो शाम को देखने मिलती है। इस मार्ग में प्रतिदिन किसी न किसी प्रकार की दुर्घटनाएं होती रहती है। वैसे ही नगर के बस स्टैंड में माघी पुन्नी मेला के समय ट्रैफिक सिग्नल व्यवस्था तो की गइ ह, लेकिन आज तक के उसे सुचारू रूप से व्यवस्थित नहीं किया गया।

उन्होंने पुलिस एवं स्थानीय प्रशासन से मांग किया है कि ट्रेफिक को देखते हुए प्रमुख चौक-चौराहों में कम से कम एक सिपाही मौजूद करें।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news