गरियाबंद

विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, रक्तवीरों का सम्मान समारोह
17-Jun-2022 3:49 PM
विश्व रक्तदाता दिवस पर स्वैच्छिक रक्तदान शिविर, रक्तवीरों का सम्मान समारोह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद,  17 जून । बीते दिनों  जिला अस्पताल गरियाबंद में रक्तदान शिविर एवं रक्तदाता सम्मान समारोह आयोजित किया गया, जिसमें सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ, वहीं 20 लोगों ने रक्तदान करके शिविर को सफल बनाया बनाया।

दस बार से अधिक रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं एवं रक्तदान करने में सहयोग करने वाले को गरियाबंद जिला के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन. आर.नवरत्ने, डॉ. हरीश चौहान एवं डॉ.विपिन बिहारी अग्रवाल के द्वारा सम्मान पत्र प्रदान कर उन्हें सम्मानित किया गया।

गरियाबंद ब्लड डोनर व्हाट्स एप ग्रुप के एडमिन(संचालक) विकास पारख (जैन) एवं ग्रामीण युवा ब्लड डोनर ग्रुप के एडमिन भीम निषाद , मंच संचालक अंकित जैन एवं सरपंच संघ के अध्यक्ष मनीष ध्रुव , ब्लड डोनर ग्रुप के सदस्यों और जिला अस्पताल गरियाबंद के तत्वावधान में गरियाबंद में पहली बार रक्तवीरों का सम्मान किया गया।

ज्ञात हो कि पहले जिला अस्पताल गरियाबंद में माह में 30 से 35 यूनिट तक ब्लड की जरूरत होती थी जिसकी जरूरत अब महीने में 80-90 यूनिट तक होने लग गई है,।
 इस बढ़ती जरूरत को 2 साल पूर्व भांपते हुवे विकास पारख द्वारा 2020 से ही   गरियाबंद ब्लड डोनर व्हाट्सअप ग्रुप एवं 13-3-22 को भीम निषाद व मीत कुमार की मदद से ग्रामीण  युवा ब्लड डोनर व्हाट्स ग्रुप का निर्माण किया गया और इन दोनों व्हाट्स एप ग्रुपों के माध्यम से समय समय पर रक्तदान शिविर लगाकर रक्तदान करवाकर लगातार मरीजों को रक्त उपलब्ध कराया जा रहा है, जिसमें 1जनवरी 2022 से अभी तक 325 लोगों के द्वारा रक्तदान किया जा चुका है एवं अभी तक कुल 1000 से अधिक लोगों के द्वारा रक्तदान किया जा चुका है और ये सतत जारी है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news