गरियाबंद

रक्तदाताओं का सम्मान
17-Jun-2022 3:49 PM
रक्तदाताओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 17 जून।
शासकीय राजीव लोचन स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम में रक्तदाता दिवस के अवसर पर नैक के बैनर तले रेड रिबन क्लब व एनएसएस के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालय के रक्तदाता विद्यार्थियों को प्राचार्य के करकमलों से सम्मानित किया व रक्तदाताओं की प्रशंसा करते हुए उनके इस नेक कार्य के लिए साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि आप उन विशेष लोगों में से हैं समय पर जरूरतमंदों को रक्तदान कर उनके जीवन रक्षा का पवित्र कार्य कर रहें हैं और लोगों को भी आप लोगों से प्रेरणा लेना चाहिए।

प्रतिवर्ष संस्था के ऐसे विद्यार्थियों को रक्तदान करते हैं उन्हें रेड रिबन क्लब द्वारा सम्मानित किया जाता रहा है। इस वर्ष रक्तदाताओं में तेज कुमार भारती, हूमन देवांगन, योगेश पटेल, जीतू सोनकर, शिवा पटेल आदि को सम्मानित किया गया। रक्तदान महादान का संदेश देते हुए महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारियों व विद्यार्थियों को रक्तदान करने की शपथ दिलाई गई।

ज्ञात हो कि संस्था के पूर्व छात्र ओंकार साहू के नेतृत्व स्वयं से पहले आप नाम की रक्तदाता समूह की स्थापना की गई है जिनका उद्देश्य जरूरतमंदों को यथाशीघ्र रक्त उपलब्ध कराना है। अब तक इस संस्था ने पैंतीस से अधिक जरूरतमंदों को रक्त उपलब्ध करा चुके है। इतना ही नहीं ये समूह अपने आसपास घायल व्यक्तियों को भी अस्पताल पहुंचाने का नेक कार्य करते रहते है जिसके लिए उन्हें अपने ग्राम व नगर के लोगों की प्रशंसा मिल चुकी है।

कार्यक्रम का आयोजन में रेड रिबन क्लब के दलनायक लोकेश्वर साहू, दिलीप, अजय, गुंजा आदि के द्वारा सहयोग दिया गया। वहीं शैक्षणिक स्टाफ से प्रोफेसर एमएल वर्मा, चित्रा खोटे, आकाश बाघमारे, मुकेश कुर्रे, देवेंद्र देवांगन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news