राजनांदगांव

घंटेभर बारिश से मौसम का रूख बदला, खेती के लिए उपयुक्त
19-Jun-2022 1:01 PM
घंटेभर बारिश से मौसम का रूख बदला, खेती के लिए उपयुक्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 जून।
रविवार की सुबह काले मेघों के अचानक छाते ही तेज बूंदों के साथ घंटेभर बादल जमकर बरसे। मानसून के पूरी तरह से सक्रिय होने से पहले आज हुई बारिश ने मौसम के रूख को बदल दिया। गर्मी और उमस से परेशान लोगों पर आज काले मेघों की मेहरबानी रही। सुबह तेज हवाओं के साथ काले मेघों ने झमाझम बारिश का शक्ल ले लिया।

आज हुई बारिश का प्री-मानसून का एक रूप माना जा रहा है। तेज बूंदाबांदी से शुरू हुई बारिश से मौसम खुशगवार हो गया। बादलों के छाते ही स्थानीय सरोवरों में तेज लहरें उठने लगी। रानीसागर सरोवर के ऊपर पूरी तरह से काले बादलों के डेरा रहा। सुबह घंटेभर बरसे बादल से तापमान में गिरावट आ गई। लिहाजा उमस से तंग लोगों को ठंडी हवाओं से काफी राहत मिली।

सुकून के साथ लोगों ने काफी समय बाद दिन में ठंडी हवाओं के झोंकों का लुत्फ उठाया। इधर तेज बरसात होने से खेती के लिए परिस्थितियां धीरे-धीरे अनुकूल हो रही है। हल चलाने के लिहाज से आज हुई बारिश काफी फायदेमंद साबित हो सकती है। जुताई के बाद किसान बुआई की तैयारी भी कर रहे हैं। इधर बरसाती कारोबारी भी आज हुए बारिश से काफी खुश हैं। छाता, रेनकोट की खरीदी में बारिश से तेजी आने के आसार हैं। बरसात के सीजन में कारोबार करने वाले व्यापारी अच्छी बारिश की उम्मीद लिए आसमान की ओर टकटकी लगाए हुए हैं।  किसान भी खेतों में पानी भरने और मानसून की सक्रियता का इंतजार कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news