गरियाबंद

अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म-नागेन्द्र
20-Jun-2022 3:56 PM
अग्निपथ योजना युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म-नागेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 20 जून।
भाजयुमो नवापारा मंडल के अध्यक्ष नागेंद्र वर्मा ने विज्ञप्ति जारी कर केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती हेतु ‘‘अग्निपथ योजना के घोषणा’’ का समर्थन करते हुए इसे देश के युवाओं के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म बताया। उन्होंने कहा कि देश के युवा जो देशसेवा करने के लिए सदैव तत्पर रहते हैं उनके लिए यह योजना वरदान साबित होगी और अधिकांश घरों से युवा साथी सेना में स्वस्फूर्त भर्ती होंगे।

सेना में नियुक्त होने के उपरांत अच्छी सेवा के आधार पर 25 प्रतिशत जवानों को दीर्घकालिक सेवा में लिया जाएगा। चार साल की सेवा अवधि में जवानों को हर प्रकार की सुविधाएं और सम्मानजनक वेतन मिलेगा। चार साल बाद सेवा से पृथक होने के उपरांत उन्हें अग्निवीर से संबोधित किया जाएगा। साथ ही उन्हें गृह मंत्रालय तथा रक्षा मंत्रालय के अधीन होने वाली भर्तियों में 10 प्रतिशत आरक्षण एवं कई राज्यों में पुलिस व स्थानीय भर्तियों में प्राथमिकता प्रदान करने की बात सरकार ने कही है जिसका लाभ प्रत्यक्ष रूप से जवानों को मिलेगा। इसके अतिरिक्त 11 लाख रुपए एकमुश्त चार साल की सेवा उपरांत मिलेगा जिससे युवा अन्य व्यवसाय भी कर सकते हैं एवं सेना में अनुशासित कार्यकाल बिताने के बाद वे पथभ्रष्ट न होकर उन रुपयों का का सदुपयोग भी करेंगे। 23-24 वर्ष में अनेक युवा जब बेरोजगारी का दंश झेल रहे होते हैं ऐसे में अग्निवीर युवाओं के लिए अनेक विकल्प खुले हुए होंगे जिससे वे सही दिशा में अग्रसर होंगे। साथ ही आने वाले बच्चों को उचित मार्गदर्शन भी देंगे जिसका लाभ आगामी पीढिय़ों को भी मिलेगा और देशभक्ति की भावना का संचार होगा। श्री वर्मा ने नवापारा के युवाओं से भी अपील की है कि वे इस भर्ती प्रक्रिया में जरूर शामिल हों ताकि नगर का नाम रोशन होने के साथ-साथ युवा अपने माता पिता का नाम रोशन कर सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news