गरियाबंद

कांग्रेस सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कर रही है काम-धनेन्द्र
22-Jun-2022 7:03 PM
 कांग्रेस सरकार जनता की अपेक्षाओं के अनुरूप कर रही है काम-धनेन्द्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 22 जून। विधायक धनेंद्र साहू ने मंगलवार को नवापारा शहरवासियों को 22.58 करोड़ रूपये से निर्मित होने जा रही फोरलेन सडक़ निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर निर्माण कार्य का शुभारंम किया। स्थानीय नवापारा बस स्टैंड में आयोजित इस गरिमामय कार्यक्रम में यह बड़ी विकास कार्य की सौगात विधायक धनेंद्र ने आमजनों को दी। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए क्षेत्रीय विधायक धनेंद्र साहू ने कहाकि ग्राम कुर्रा से लेकर महानदी पुल तक फोरलेन सडक़ निर्माण होने से लोगो को काफी राहत मिलेगी।

मेला सहित आम दिनों में इस मुख्यमार्ग में होने वाली दुर्घटनाओ पर अंकुश लगेगा। ट्रैफिक व्यवस्था को सुव्यवस्थित करने में मदद मिलेगी। इस फोरलेन निर्माण की मांग काफी दिनों से उनके पास आ रही थी और वह भी उनके लिए पुरे प्रयासरत थे। कांग्रेस की यह सरकार जनता की अपेक्षाओ के अनुरूप काम कर रही हैं। कहा कि यहां तहसील नहीं थी, थाना भी नहीं था, सडक़े नहीं थी, सामुदायिक भवन का अभाव था। यहां जितने भी विकास के काम हुए हैं से सब कांग्रेस की देन हैं।

श्री साहू ने कहा कि जब कोइ आवश्यकता मंजुर होता हैं तो इसकी खुशी सबको होती हैं। यह फोरलेन का सडक़ आने वाले मार्च के पहले तक बनकर तैयार हो जाएगा। इस काम को स्वीकृत कराने में कई प्रकार के तकनीकी अड़चने आई मगर ये सब ठीक हुआ। विशेषकर राजिम मेला में ट्रेफिक का दबाव बहुत अधिक रहता है. अनेकों बार जाम की स्थिति निर्मित हो जाती है, इसी के चलते इस मार्ग के लिए शीघ्र स्वीकृति प्राप्त हुई। विधायक श्रीसाहू ने बताया कि कन्या शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उन्होने कन्या महाविद्यालय के लिए प्रयास किया और यह सफल भी हुआ। नवापारा में कन्या महाविद्यालय खुल गया और इसके भवन के लिए भी स्वीकृति मिल गइ हैं। यह मेरा बड़ा सपना था। इस शहर में धनवंतरी मेडिकल स्टोर खोला गया जहां 100 रूपए की दवा 42 रूपए में उपलब्ध हैं। लोगो को मोबाइल युनिट के माध्यम से इलाज की भी सुविधा मिल रही हैं।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news