गरियाबंद

कोपरा में मनाया शाला प्रवेशोत्सव
29-Jun-2022 2:35 PM
कोपरा में मनाया शाला प्रवेशोत्सव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 29 जून।
शासकीय प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला एवं संकुल केंद्र कोपरा के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कोपरा के प्रांगण में संकुल स्तरीय शाला प्रवेश उत्सव का शुभारंभ मां सरस्वती की मूर्ति में दीप प्रज्ज्वलित कर राजकीय गीत के साथ किया गया।

उत्सव में कक्षा पहली एवं छटवी में प्रवेश लिए नव प्रवेशी बच्चों को मुंह मीठा कराकर और गुलदस्ता भेंट कर उनका स्वागत किया गया। शासन द्वारा प्रदाय नि:शुल्क पाठ्य पुस्तक एवं गणवेश वितरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद उपाध्यक्ष योगेश साहू ने नव प्रवेशी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण तथा लॉकडॉउन के चलते विगत दो वर्षो से स्कूली शिक्षा प्रभावित हुआ है।

नए शिक्षा सत्र 2022 की शुरूआत सरकार नए उम्मीदों के साथ कर रहे है कि इस वर्ष नियमित शाला संचालित हो साथ ही पिछले सत्र में हुए नुकसान की भरपाई की जा सके। उन्होंने कहा कि बच्चे हमारे देश का भविष्य है और इस देश के भविष्य को सही शिक्षा मिले ये हम सब का प्रयास होना चाहिए एवं शिक्षकों को भी प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे ओमकार ठाकुर व विशेष अतिथि ठाकुर राम साहू ने प्रवेशित बच्चों को बधाई दी। एफआर पटेल सर ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। इस कार्यक्रम का मंच संचालन शिक्षक कुलंजन साहू एवं व्याख्याता एलपी साहू द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में ठाकुर राम साहू, सरपंच श्रीमती योगेश्वरी साहू, अवध राम सिन्हा, प्राचार्य एन तिवारी, महेश कुमार सिन्हा, छबिराम साहू, एफआर पटेल, वाईके साहू, आरके साहू, सेवा राम साहू, चंचल गायकवाड, एमजे खान, एके सोनी, निर्मला हिरवानी, प्रमिला टोप्पो, पूर्णिमा देवांगन एवं संकुल केंद्र कोपरा के सभी शिक्षक-शिक्षिकाएं, व्याख्यातागण सहित बड़ी संख्या में स्कूली छात्र-छात्राएं व पालकगण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news