दन्तेवाड़ा

केवी में अध्ययन सीट बढ़वाने पर इंटक ने जताया आभार
10-Jul-2022 9:21 PM
केवी में अध्ययन सीट बढ़वाने पर इंटक ने जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली, 10 जुलाई।
बच्चों के केन्द्रीय विद्यालय में अध्ययन के लिए कक्षा 03 से कक्षा 09 तक की सभी कक्षाओं में सीट बढ़ाते हुए 02-02 सेक्शन किये जाने की बहुप्रतीक्षित मांग की पूर्ति होने पर मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) किरंदुल शाखा द्वारा हर्ष व्यक्त करते हुए एनएमडीसी किरंदुल परियोजना प्रबंधन का आभार व्यक्त किया गया।

यूनियन के अध्यक्ष विनोद कश्यप एवं सचिव ए के सिंह के नेतृव में एमएमडब्ल्यू यूनियन (इंटक) शाखा किरंदुल के प्रतिनिधि मंडल द्वारा अधिशासी निदेशक किरंदुल परियोजना के नाम से मुख्य महाप्रबंधक (उत्पादन) विनय कुमार एवं उप महाप्रबंधक (कार्मिक) बी के माधव का पुष्पगुच्छ से अभिनन्दन कर बधाई संदेश पत्र सौंपा गया, जिसमें मेटल माइन वर्कर्स यूनियन (इंटक) शाखा किरन्दुल द्वारा किये गये अनुरोध को स्वीकृति प्रदान करते हुए प्रबंधन द्वारा केन्द्रीय विद्यालय संगठन से उक्त मांग को अनुमोदन करवाने के लिए हमारा यूनियन आपका हार्दिक आभार व्यक्त करने  एवं भविष्य में भी कर्मचारियों एवं नगरपरिवार के जनहित के विषयों में प्रबंधन से इसी प्रकार के सकारात्मक सहयोग की अपेक्षा किया जाना उल्लेखित है।  

विदित हो कि किरंदुल परियोजना के कर्मचारियों सहित नगर परिवार के अभिभावकगण निरंतर केंद्रीय विद्यालय में सीट बढ़वाने की मांग कर रहे थे, जिसके लिए एनएमडीसी प्रबंधन एवं मेटल माइंस वर्कर्स यूनियन (इंटक) द्वारा सकारात्मक प्रयास किया गया था, जिसकी परिणीति अत्यंत सुखद रही और अब यह बहुप्रतीक्षित मांग पूर्ण हुआ।  एमएमडब्ल्यू यूनियन (इंटक) द्वारा प्रबंधन के साथ साथ बस्तर लोकसभा क्षेत्र के सांसद से भी इस बाबत पत्राचार किया गया था।

प्रबंधन को बधाई पत्र सौंप अभिनन्दन करने वाले प्रतिनिधि मंडल में कार्यालय सचिव राजेन्द्र यादव, संगठन सचिव राकेश लाल, दुर्गा प्रसाद, प्रशांत ठाकुर, राजेन्द्र नागेश, दुलम्बर ठाकुर, पेमू साहू, प्रज्ञानन्द, जितेंद्र कुमार उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news