गरियाबंद

भूमि मुआवजा की मांग को ले प्रभावित किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
16-Jul-2022 3:30 PM
भूमि मुआवजा की मांग को ले प्रभावित किसानों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 16 जुलाई।
नगर पंचायत राजिम क्षेत्र अंतर्गत फिंगेश्वर मुख्य मार्ग से छुरा मुख्य मार्ग को जोडऩे के लिए पथर्रा से कृषि उपज मंडी के पीछे पक्की सडक़ निर्माण हेतु अधिग्रहीत भूमि का मुआवजा दिलाने की मांग को लेकर प्रभावित किसानों ने तहसीलदार राजिम को ज्ञापन सौंपा।

समस्त किसान राजिम के निवासी हैं। सन 2009 में लोक निर्माण विभाग द्वारा फिंगेश्वर मुख्य मार्ग से छूरा मुख्य मार्ग को जोडऩे पक्की सडक़ का निर्माण किया गया था। मार्ग के बीचो-बीच में आवेदक किसानों की लगानी भूमि है। सडक़ निर्माण के समय लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा भूमि का अधिग्रहण कर मुआवजा देने की बात कही गई थी किंतु आज सडक़ निर्माण पूर्ण हुए लगभग 14 से 15 वर्ष से अधिक समय हो गया है किंतु किसानों को अभी तक मुआवजा नहीं मिला है। आज तक मुआवजा प्रकरण भी नहीं बना है। 2009 से लेकर आज तक लोक निर्माण विभाग अधिकारी राजिम तहसीलदार को लगभग 10 पत्र मुआवजा प्रकरण के लिए लिख चुके हैं किंतु अभी तक तहसीलदार राजिम के माध्यम से पटवारी द्वारा मुआवजा प्रकरण तैयार नहीं किया गया है जिस कारण से गरीब किसान मुआवजा के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इसी कड़ी में प्रभावित किसानों का प्रतिनिधि मंडल शुक्रवार को तहसीलदार राजिम एवं अनुविभागीय अधिकारी राजिम को ज्ञापन सौंपकर मुआवजा प्रकरण तैयार कराकर मुआवजा राशि दिलाने की मांग किये है। ज्ञापन सौंपने वालों में प्रमुख रूप से साहू समाज राजिम भक्तिन माता समिति के नवनिर्वाचित अध्यक्ष लाला साहू, आनंदराम साहू, तुकाराम सोनकर, बलीराम सोनकर, राजेश देवांगन, शंकर देवांगन, विष्णूराम, चंद्रिका पटेल, श्रीमती विंदा बाई देवांगन, श्रीमती रेखा देवांगन आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news