गरियाबंद

गंगरेल बांध के खुले गेट, गांवों मेें अलर्ट जारी
17-Jul-2022 4:32 PM
गंगरेल बांध के खुले गेट, गांवों मेें अलर्ट जारी

तस्वीर/ ‘छत्तीसगढ़’ /लीलाराम साहू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 17 जुलाई। 
क्षेत्र में हो रही बारिश के चलते महानदी सहित नदी-नाले उफान पर आ गए हैं। पहाड़ों से लगातार पानी आने के चलते धमतरी स्थित गंगरेल डैम 91 फीसदी तक भर गया है। डैम गेट खोला जा रहा है। ऐसे में महानदी के किनारों के गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।

सीमावर्ती गांवों के लिए अलर्ट
प्रशासन ने डैम के गेट खोले जाने को लेकर सीमावर्ती गांवों के लिए अलर्ट जारी कर दिया है। 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जा सकता है।  डैम से दूसरी ओर कांकेर में भी रात से लगातार बारिश हो रही है। इसके कारण कांकेर के साथ ही चरामा और केशकाल से लगातार पानी आने से महानदी का जल स्तर बढऩे लगा है। गंगरेल डैम भी फुल होने की स्थिति में है। बताया जा रहा है कि 76 हजार क्यूसेक पानी आ रहा है। इसे देखते हुए रायपुर से विशेषज्ञों की टीम बुलाई गई है। उनके आने के बाद बांध के गेट खोले जाएंगे। अभी के अनुमान के मुताबिक 20 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा जाएगा।

रायपुर, गरियाबंद, धमतरी, बलौदाबाजार में पड़ेगा असर
डैम से पानी छोड़ जाने का असर धमतरी के साथ ही रायपुर, गरियाबंद और बलौदाबाजार में भी पड़ेगा। ऐसे में प्रशासन ने महानदी के किनारे बसे गांवों को अलर्ट कर दिया है। ग्रामीणों से नदी किनारे और उसके आसपास जाने से रोका जा रहा है। इसे लेकर जिले के  अन्य पुलिस अफसरों को सूचित किया गया है। उनसे कहा गया है कि स्थानीय स्तर पर व्यवस्था करें। किसी भी तरह से जान या माल का नुकसान न हो पाए।

गंगरेल बांध से पानी छोड़े जाने से नवापारा, राजिम, दुलना, पारागांव, लखना, कोलयारी, टीला, सेमरा सहित महानदी के तटवर्ती ग्रामों में शासन द्वारा अलर्ट जारी किया गया है।
बहरहाल अभी महानदी का जलस्तर धीरे-धीरे बढ़ रहा है, ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि जलस्तर की बढ़ते गति ऐसी रही तो देर रात तक बाढ़ की स्थिति निर्मित हो जाएगी स्थानीय थाना प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम नगर पालिका अधिकारी संतोष विश्वकर्मा, तहसीलदार सहित सरकारी अमला स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news