गरियाबंद

असमय बिजली कटौती, भाजपा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन
23-Jul-2022 4:37 PM
असमय बिजली कटौती, भाजपा ने राज्यपाल के नाम सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 23 जुलाई। ।
प्रदेश किसान मोर्चा के आह्वान पर भाजपा खोरपा मंडल के द्वारा कनिष्ठ यंत्री विद्युत केंद्र खोरपा के जेई को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन छत्तीसगढ़ कांग्रेस सरकार के जन घोषणापत्र के परिपालन ना करते, असमय विद्युत कटौती को लेकर सरकार की खिलाफ नारेबाजी किया गया। अपने जन घोषणापत्र में 24 घंटा बिजली की आपूर्ति करने वाले कांग्रेसी सरकार असमय एवं बार-बार विद्युत कटौती कर रहे हैं जिससे दैनिक जीवन में कई प्रकार से समस्याएं आ रही है। लाइन बंद होने से कृषि कार्य पिछडऩे से किसान अपने आप को ठगा महसूस कर रहा है।

वही राज्यपाल के नाम खोरपा सोसाइटी के प्रबंधक को भी ज्ञापन सौंपा गया। प्रदेश के सोसायटीओं में डीएपी सहित अन्य खाद की आपूर्ति ना होने से छत्तीसगढ़ प्रदेश के किसान कालाबाजारी का शिकार हो रहे हैं। अपने कृषि कार्य को सुचारू रूप से चलाने के लिए किसान प्राइवेट सेक्टरों में जाकर दोगुने-तिगुने दामों में खाद खरीद कर शोषण का शिकार हो रहे हैं। वहीं प्रदेश सरकार द्वारा कालाबाजारी को रोकने के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है। अगर ऐसी स्थिति बना रहा तो आने वाले समय में प्रदेश की जनता सरकार को सबक सिखाने के लिए तैयार है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से रायपुर जिला ग्रामीण के उपाध्यक्ष संतोष शुक्ला, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के संयोजक राघवेंद्र साहू, मंडल अध्यक्ष पारसमणि साहू, महामंत्री नेहरूलाल साहू, उपाध्यक्ष बिहारी साहू, किसान मोर्चा अध्यक्ष हरिश्चंद्र साहू, कृष्णकांत नामदेव, बैसाखू साहू, हरीश वर्मा, राजेंद्र साहू, कुलेश्वर साहू, यादव देवांगन, छबी साहू, टोशन साहू, नरेंद्र साहू, अनिल साहू, खेलूराम साहू सहित किसान मोर्चा के सदस्य उपस्थित थे।

इसी प्रकार भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के तत्वावधान में खाद संकट दूर करने तथा वर्मी काम्पोस्ट के लिए दबाव डालने, अघोषित बिजल कटौती तथा  विभिन्न मांगों को लेकर भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नवापारा मंडल के द्वारा ग्राम पिपरौद साख समिति में व्यवस्थापक सेवा राम श्रीवास को महामहिम राज्यपाल अनुसुइया उईके के नाम ज्ञापन सौपा। इस दौरान जिला मंत्री परदेशी राम साहू, महामंत्री नवल साहू, मंडल अध्यक्ष चेतन साहू, महामंत्री कैलाश तिवारी, टिकेंद्र साहू महामंत्री, हितेश मण्डई उपाध्यक्ष युवामोर्चा, मिथलेश साहू अध्यक्ष, कमल साहू जनपद सदस्य, द्विज साहू, पंकज देवांगन अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news