गरियाबंद

रफी की याद में सजी गीतों की महफिल
02-Aug-2022 9:08 AM
रफी की याद में सजी गीतों की महफिल

म्यूजिक ग्रुप ने दी गाना गाकर श्रद्धांजलि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
छुरा, 1 अगस्त।
म्यूजिक ग्रुप ने विश्व प्रसिद्धि पार्श्व गायक मोहम्मद रफी को उनके 42 वें पुण्यतिथि पर स्थानीय मंडी प्रांगण पर संगीतमय श्रद्धांजलि दी गई। सर्वप्रथम मंच पर कुलदीप गुरुदत्ता ,डा आनंद गुप्ता, विनोद कुमार देवांगन, रामकरण त्रिवेदी, मंगल मूर्ति सोनी मंचासीन हुए पश्चात सभी म्यूजिक ग्रुप के सदस्य माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलन किये। साथ ही रफी जी को श्रद्धांजलि दी गई। मंचासीन अतिथियों का स्वागत रीझे यादव,विमल पुरोहित, पुखराज ठाकुर, नेमिचंद यादव, लक्की मेनन, ऋषि साहू ने गुलाल लगाकर किया। पश्चात म्यूजिक ग्रुप के संस्थागत उद्देश्य को रीझे यादव ने सबके बीच रखा।म्यूजिक ग्रुप के सक्रिय सदस्य देवेन्द्र कुमार सिन्हा ने मोहम्मद रफी का संक्षिप्त जीवन परिचय दिया।पश्चात सर्वप्रथम नेमिचंद यादव ने सिरडी वाले साँई बाबा गीत गाकर श्रद्धांजलि महफि़ल की शुरुआत की। पश्चात पंकज गुप्ता ने राम जी की निकली सवारी गीत गाकर श्रद्धांजलि अर्पित किया। रीझे यादव ने मो रफी तू बहुत याद आया गाकर गीतांजलि अर्पित किया।डा आनंद गुप्ता ने यूं तो लाख हँसी देखे है गाकर महफिल में शमा बांधा।विनोद देवांगन ने आने से उसके आये बहार गीत गाकर वाहवाही पाई।क्रांति कुमार साहू राजिम ने क्या हुआ तेरा वादा गाकर रफी को याद किया। इसी प्रकार भूपेंद्र देवदास, खूबचंद सिन्हा, संजय महाडिक़ राजिम, श्यामा नेताम, दिनेश मरकाम, चितरंजन चंद्राकर बोस, नारायण साहू,मोहनी गोस्वामी, मंगलमूर्ति सोनी, ऋषि साहू, कु श्रेया यादव ने क्रमश: तकदीर, नीलकमल, दोस्ती,लोफर, अभिलाषा, शहनाई, काजल,दो,बदन, पत्थर के सनम, जब जब फूल खिले, कश्मीर की कली, प्रतिज्ञा, अमानत, अमर अकबर एंथोनी, खानदान, नागिन, दो रास्ते, सरगम,जानी दुश्मन आदि फिल्मों में गाए सुपर डूपर रफी के गीतों की प्रस्तुति दी।नेमिचंद यादव ने अपनी पुत्री कु श्रेया यादव के साथ युगल गीत गाकर महफिल में चार चांद लगा दिए। 
श्यामा नेताम ने चितरंजन चंद्राकर, रीझे यादव, व नेमिचंद यादव के साथ युगल गीत गाये।कार्यक्रम का संचालन हीरालाल साहू, देवेन्द्र सिन्हा व मोहनी गोस्वामी ने किया।आभार मंगलमूर्ति सोनी ने किया। कार्यक्रम में मीनू देवदास, रश्मि आनंद, सपना कंसारी, ओमप्रभा साहू, नीतू वर्मा, विमल पुरोहित, लक्की मेमन,पुखराज ठाकुर, भोज साहू, भारत साहू, सफर सचदेव,अविनाश वर्मा,यशवन्त नायक, सुनील सितलानी, अशोक थदानी, हेमंत विश्वकर्मा, यशवन्त सिन्हा, देवेन्द्र सिन्हा छुइहा, दीनदयाल टंडन, भोला पांडेय, जीवन लाल बोदले, अमानुल्ला खान, सचिन साहू, हेमंत साहू, नरेन्द्र यादव सहित राजिम, छुइहा, फिंगेश्वर के साथ स्थानीय श्रोता उपस्थित रहे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news