गरियाबंद

सशिमं में विज्ञान मेला, विविध कार्यक्रम आयोजित
03-Aug-2022 10:46 PM
सशिमं में विज्ञान मेला, विविध कार्यक्रम आयोजित

राजिम, 3 अगस्त। श्री कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति द्वारा संचालित सरस्वती शिशु मंदिर राजिम में विज्ञान मेला वैज्ञानिक डॉ. प्रफुल्लचंद्र राय की जयंती के अवसर पर विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए।  कार्यक्रम का उद्देश्य भैया/ बहनों में विज्ञान विषय के प्रति रुचि पैदा करना एवं नवाचार का प्रयोग करना है।

 कार्यक्रम की शुरुआत संस्था प्रमुख गोविन्द राम चौधरी ने किया कार्यक्रम के प्रमुख विधा पौधारोपण, विज्ञान चार्ट, माइल, प्रश्न मंच, निबन्ध, रंगोली, भोजन स्टॉल, तात्कालिक भाषण, कवाड़ से जुगाड़, विज्ञान पहेली, स्वरचित कविता, विज्ञान प्रयोग, चित्र कला, मसालों की जानकारी आदि विधा संपत्र हुए। 

पौधारोपण 427 विज्ञान चार्ट में 66, विज्ञान मॉडल 46 प्रश्न मंच 81 निबन्ध 31 रंगोली 48, भोजन स्टाल 8 तात्कालिक भाषण 15, कबाड़ से जुगाड़ 35 विज्ञान पहेली 12 स्वरचित कविता 5 विज्ञान प्रयोग 31 चित्रकला में 51 मसालों की जानकारी 18 भैया / बहनों ने हिस्सा लिया ऑनलाइन गूगल फार्म के द्वारा कक्षा चतुर्थ से एकादश के सभी भैया/बहन प्रश्नोत्तरी हल किए। इस अवसर पर मुख्य अतिथि डॉ. गोवर्धन यदु प्रोफेसर शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय राजिम एवं श्रीमती गीता महाडिक सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहीं ।
श्री कुलेश्वर नाथ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष राघोबा महाडिक,कोषाध्यक्ष रामकुमार गोस्वामी,सचिवअजय साहू, पालक समिति सदस्य योगेश शुक्ला, सदस्य कालूराम ध्रुव,शिवकुमार सिंह ठाकुर, सुरेन्द्र साहू,जीवन लाल साहू, प्राचार्य गोविंद राम चौधरी,प्रधानाचार्य नामदास लहरे एवं विद्यालय के सभी आचार्य भैया/बहनों को शुभकामना प्रेषित किया। यह जानकारी विज्ञान प्रमुख रोशन लाल साहू एवं रवि रंजन तारक ने दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news