गरियाबंद

वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में किया जागरूक
26-Aug-2022 6:41 PM
वाहन चालकों को यातायात नियमों के संबंध में किया जागरूक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 26 अगस्त। सडक़ दुघर्टना मे कमी लाये जाने हेतु जिलें मे संचालित समस्त स्कुल बसों व यात्री बसों तथा समस्त व्यवसायिक वाहनों के चालक/परिचालको का नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण व जन-जागरूकता कायर्क्रम आयोजित किया गया।जिसमे सयुक्त रूप से परिवहन विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा नेत्र जाँच कर चश्मा वितरण किया गया।

गुरुवार को वन विभाग के ऑक्शन हाल में जिला पुलिस व परिवहन विभाग द्वारा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया , जिसमें जिलें मे संचालित समस्त स्कुल बसों व यात्री बसों तथा समस्त व्यवसायिक वाहनों के चालक/परिचालको उपस्तिथ थे ।

कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर ने यातायात नियमों के संबंध मे जानकारी देते हुए आप बीती घटनाओ का जिक्र करते हुए  कहा कि ,  मुख्य रूप से वाहन चालकों को  शराब सेवन व तेजगति से वाहन न चलाए, अधिकतर दुघर्टना वाहन चालकों के लापरवाही व कम समय मे अधिक दुरी तय करने व जल्दी पहुचने हेतु तेजगति वाहन चालन होना पाया गया तथा जिले मे समस्त चैक-चैराहो व बस स्टैण्ड मे सीसीटीव्ही कैमरा और लगाया जायेगा जिससे यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयानि अधिनियम के तहत् कायर्वाही भी किया जायेगा जिससे कि सभी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने व अपने समस्त कागजात को पुर्ण करने कहा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गयिाबदं मे होने वाले सडक़ दुघर्टना के बारे मे बताया गया जिसमे कि घुमावदार मोड़ व तेजगति से वाहन चालन तथा रोड़ किनारे खाई होना बताया गया जिससे कि वाहन चालकों कों सावधानी पुवर्क वाहन चालन करने कहा गया साथ ही अपने व दुसरो की जान-माल की सुरक्षा करने कहा व दुघर्टजन्य स्थलों का चयन किया गया जिससे आवश्यक सुधार कार्य किया जायेगा साथ स्टापर भी लगाया जायेगा । उक्त कार्यक्रम में एडिशनल एसपी चन्देश ठाकुर , डीएसपी निशा सिन्हा ,  परिवहन अधिकारी , डॉक्टर ने भी वाहन चलाते समय सावधानी बरतने जानकारी दिए।

जन-जागरूकता कायर्क्रम मे पुलिस अधीक्षक द्वारा उपस्थित चालक/परिचालकों का यातायात नियमों के संबंध मे जानकारी दिया गया, जिससेें मुख्य रूप से शराब सेवन व तेजगति से वाहन न चलाने को कहा गया। अधिकतर दुघर्टना वाहन चालकों के लापरवाही व कम समय मे अधिक दुरी तय करने व जल्दी पहुचने हेतु तेजगति वाहन चालन होना पाया गया तथा जिले मे समस्त चैक-चैराहो व बस स्टैण्ड मे सीसीटीव्ही कैमरा और लगाया जायेगा जिससे यातायात नियमों का पालन नही करने वाले वाहन चालकों पर मोटरयानि अधिनियम के तहत् कायर्वाही भी किया जायेगा जिससे कि सभी चालकों को यातायात नियमों का पालन करने व अपने समस्त कागजात को पुर्ण करने कहा गया। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा गयिाबदं मे होने वाले सडक़ दुघर्टना के बारे मे बताया गया जिसमे कि घुमावदार मोड़ व तेजगति से वाहन चालन तथा रोड़ किनारे खाई होना बताया गया जिससे कि वाहन चालकों कों सावधानी पुवर्क वाहन चालन करने कहा गया साथ ही अपने व दुसरो की जान-माल की सुरक्षा करने कहा व दुघर्टजन्य स्थलों का चयन किया गया जिससे आवश्यक सुधार कार्य किया जायेगा साथ स्टापर भी लगाया जायेगा ।

इसी कड़ी मे परिवाहन अधिकारी द्वारा समस्त चालाकों को अपने वाहन फिटनेश व कागजात को पुर्ण करने कहा गया,लाइसेंस बनवाले व बीमा करवाने हेतु अपिल किया जिसके होने वाले फायदे व नुकसाान के बारे मे बताया गया व ड्रायविंग लायसेंस बनाये जाने हेतु कैम्प का आयोजन किया जायेगा जिससे की सभी वाहन चालकों को लाइसेंस बनवाने मे दिक्कतो का सामना न करना पड़े साथ ही 54 वाहनों का फीटनेश जॉच किया गया।

जन-जागरूकता कायर्क्रम मे नेत्र/स्वास्थ्य परीक्षण मे कुल 150 वाहन चालक/परिचालकों का नेत्र/स्वाथ्य परिक्षण किया गया जिसमे 58 चालक/परिचालकों को चश्मा वितरण किया गया। इस कायर्क्रम का मुख्य उद्देश्य जिला मे सडक़ दुघटनाओं मे कमी लाना व मृत्यु दर शुन्य करना जिससे समस्त चालक/परिचालकों को यातायात नियमों का पालन करने हेतु अपील किया गया तथा यातायात पुलिस का सहायोग करने हेतु प्रेरित किया गया ।

इस कायर्क्रम यातायात से सउनि अजय सिंग, सउनि.सउनि. श्यामनारायण रात्रे,प्रआर 50 धमेर्न्द सिंग राजपुत,आर.बिरेन्द्र पटेल,राजेश अनंत तथा समस्त पत्रकारगण  गणमान्य नागरिक व चालकगण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news