कांकेर

जलप्रपात में 3 डूबे, एक बचा, दूसरे की लाश मिली, तीसरे की तलाश जारी
07-Sep-2022 9:32 PM
 जलप्रपात में 3 डूबे, एक बचा, दूसरे की लाश मिली, तीसरे की तलाश जारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कांकेर, 7 सितंबर। जिले के मलांजकुडुम जलप्रपात में डूबते एक युवक को बचाने 2 युवक उतरे, जिसमें से एक किसी तरह बच कर बाहर आ गया, वहीं एक युवक की तलाश करने तीसरे दिन का बचाव ऑपरेशन शुरु किया गया। उसका अब तक पता नहीं है। जबकि उसके साथी का शव कल ही मिल गया था, जिसे उनके परिजनों को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया था।

जलप्रपात में बीते दिन पिकनिक मनाने पहुंचे दो युवक डूब गए थे। पानी के तेज बहाव में बहने वाले दो युवकों में से एक का शव मिल चुका था, जबकि दूसरे युवक के शव की तलाश दूसरे दिन भी जारी रही। मंगलवार सुबह 8 बजे से जलप्रपात में डुबे दो युवकों के शव का तलाशी अभियान फिर से शुरू किया गया। दोपहर 2 बजे पुलेश्वर उइके का शव नीचे चट्टानों के बीच में फंसा मिला, जिसको रेस्क्यू करके पुलिस द्वारा निकाला गया। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। जांच पड़ताल के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

इस सबंध में कांकेर कोतवाली प्रभारी शरद दुबे ने बताया कि काफी मशक्कत के बाद एक युवक के शव को बरामद किया गया है, दूसरे युवक सत्येंद्र सिन्हा के शव की तलाश जारी है।

प्रत्यक्षदर्शी जय मंडावी ने बताया कि सत्येंद्र जैन अपने तीन साथियों के साथ मलांजकुडूम जलप्रपात गया था, उसी समय कुलेश्वर उईके भी अपने 3 साथी के साथ मलांजकुडूम गया था। शाम को गीतपहर वाले ग्रुप का एक युवक जय मंडावी मलांजकुडुम में पहाड़ी के ऊपर पानी में नहाने उतरा और डूबने लगा, जिसे देख कर सत्येंद्र जैन, उसे बचाने पानी में उतरा और वह भी डूबने लगा. मौके पर उपस्थित नवागांव वाले ग्रुप का कुलेश्वर उईके दोनों की सहायता के लिए पानी में उतर गए और जय मंडावी और सत्येंद्र जैन की सहायता करने लगा। जय मंडावी किसी प्रकार से पानी के बाहर तो आ गया, लेकिन सत्येंद्र जैन एवं कुलेश्वर उईके जलप्रपात के भंवर में फंस कर बह गए।

जय मंडावी ने बताया कि वह 2 घंटा पत्थर के छोटे से सहारे को पकड़ कर पानी में था, बाद में अन्य साथियों के मदद से उसे रस्सी से बाहर निकाला गया। दूसरे युवक सत्येंद्र सिन्हा की खोजबीन जारी है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news