गरियाबंद

राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर विविध कार्यक्रम
15-Sep-2022 3:36 PM
राष्ट्रीय हिन्दी दिवस पर विविध कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 15 सितंबर।
मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर (छत्तीसगढ)हिन्दी विभाग और सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा के संयुक्त तत्वावधान में हिंदी सप्ताह के अंतर्गत 14 सितंबर राष्ट्रीय हिन्दी दिवस के अवसर पर विविध कार्यक्रम-निबंध लेखन, काव्य वाचन और पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन महाविद्यालय  शिक्षा संकाय में किया गया।

प्रतियोगिता के तीनों विधा में प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों में निबंध के लिए हरीश कुमार साहू प्रथम स्थान ,नेहा साहू द्वितीय स्थान ,उज्जवल साहू तृतीय स्थान, काव्य पाठ के लिए नेहा साहू प्रथम स्थान उज्जवल साहू द्वितीय स्थान श्वेता विश्वकर्मा तृतीय स्थान इसी प्रकार पोस्टर मेकिंग के लिए श्वेता विश्वकर्मा प्रथम स्थान पायल साहू द्वितीय स्थान अनिकेत ढिं ढिं एवं प्रांजली देवांगन को संयुक्त रूप से तृतीय स्थान के लिए मैट्स विश्वविद्यालय रायपुर की ओर से जया जधवानी  हिंदी के प्रसिद्ध महिला साहित्यकार के द्वारा प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।

मैट्स विश्वविद्यालय से कार्यक्रम के आयोजक डॉक्टर रेशमा अंसारी विभागाध्यक्ष हिंदी विभाग डॉक्टर रमणी चंद्राकर एवं डॉ सुनीता तिवारी के द्वारा कार्यक्रम की आयोजन के लिए आभार प्रकट करते हुए बधाई प्रेषित किए। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ शोभा गावरी ने विभाग को बधाई देते हुए विजेता प्रतिभागियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए शुभकामनाएं प्रेषित किए। महाविद्यालय उप प्राचार्य डॉक्टर मनोज मिश्रा के द्वारा भी इस आयोजन एवं उपलब्धि के लिए विभाग एवं प्रतिभागियों को बधाई दिए। प्रतियोगिता का आयोजन शिक्षा संकाय विभागाध्यक्ष  डॉक्टर हेमलता साहू के मार्गदर्शन एवं सहायक प्राध्यापक श्रीमती नैना पहाडिय़ा के नेतृत्व में तथा सहायक प्राध्यापक अखिलेश शर्मा एवं सहायक प्राध्यापक लोमस कुमार साहू के विशेष सहयोग से संपन्न हुआ। आयोजन में शिक्षा संकाय से सहायक प्राध्यापक विजय सिंह राजपूत, सारिका साहू, चंद्रहास साहू ,तरुण कुमार साहू संतोष शर्मा एवं, तकनीकी सहायक ज्ञान प्रकाश साहू उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news