रायपुर

त्यौहारों के लिए बाजारों को चार जोन में बांटा, कैमरे से निगरानी
15-Oct-2022 5:00 PM
त्यौहारों के लिए बाजारों को चार जोन में बांटा, कैमरे से निगरानी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 15 अक्टूबर।
धनतेरस, नरक चतुर्थी एवं दीपावली तक मालवीय रोड, गोल बाजार, सदर बाजार, शास्त्री मार्केट एवं बैजनाथ पारा मार्ग होगा नोपार्किंग व नो व्हीकल जोन, ग्राहकों के वाहनों के पार्किंग हेतु बनाई गई वैकल्पिक पार्किंग व्यवस्था। जाम लगने वाले क्षेत्रों पर गूगल मैप एवं आईटीएमएस ष्टष्टञ्जङ्क कैमरे से रहेगी ट्रैफिक पुलिस की नजर,आम नागरिक भी गूगल मैप की सहायता से आवागमन कर सकेंगे।

यातायात पुलिस रायपुर द्वारा शहर को 4 जोन में विभक्त कर ट्रैफिक प्लान बनाया गया है, सभी जोन में आरक्षक से निरीक्षक स्तर के अधिकारी जिसमें बीट अधिकारी, यातायात पेट्रोलिंग, क्रेन पेट्रोलिंग एवं पॉइंट के कर्मचारियों द्वारा लगातार बाजार क्षेत्रों में उपस्थित रहकर व्यवस्था बनाएंगे।

शहर के बाजार क्षेत्रों को चार भागों में बाटा गया- 01 मालवीय रोड- गोल बाजार क्षेत्र, 02. पंडरी कपड़ा मार्केट बाजार क्षेत्र। 03. तेलीबांधा बाजार क्षेत्र एवं  04. पुरानी बस्ती बाजार क्षेत्र
इन चारों बाजार क्षेत्रों में आरक्षक से निरीक्षक स्तर तक के 50- 50 अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो निरंतर बीट क्षेत्र में भ्रमण कर व्यवस्था बनाएंगे। उक्त टीम में बीट अधिकारी, 05-05 यातायात पेट्रोलिंग पार्टी, 02-02 क्रेन पेट्रोलिंग पार्टी, एवं पॉइंट कर्मचारी तैनात रहेंगे जिनके द्वारा बाजार क्षेत्र मे नो पार्किंग में खड़ी होने वाली वाहनों एवं नो व्हीकल जोन में चलने वाले वाहनों पर लगातर कार्यवाही करेंगे साथ ही लगने वाले ठेला खोमचा पर भी कार्यवाही करेंगे।  

बाजार में आने वाहनों के लिए निर्धारित पार्किंग स्थल:- 01. शास्त्री बाजार की ओर आने वाले वाहन सीरत मैदान एवं शास्त्री बाजार पार्किंग मैं अपना वाहन पार्क करेंगे। 02. कालीबाड़ी की ओर से आने वाले वाहन गांधी मैदानमैं अपना वाहन पार्क करेंगे। 03. बूढ़ेश्वर चौक की ओर से आने वाले वाहन सप्रे शाला मैदान बूढ़ा तालाब गार्डन पार्किंगमैं अपना वाहन पाक करेंगे। 04. जय स्तंभ चौक की ओर से आने वाले वाहन जवाहर मार्केट पार्किंग व जय स्तंभ चौक मल्टीलेवल पार्किंग में अपना वाहन पार करेंगे।
05. पंडरी कपड़ा मार्केट में आने वाले वाहन कपड़ा मार्केट टर्निंग स्थित खाली मैदान एवं छत्तीसगढ़ हार्ट के बाजू सडक़ के दोनों ओर निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना वाहन पार्क करेंगे।

06. पुरानी बस्ती क्षेत्र के बाजार में आने वाले वाहन हिंदी स्कूल मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।  07. गंज मंडी एवं रामसागर पारा के बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन गंज मंडी मैदान में अपना वाहन पार्क करेंगे।
08. अग्रसेन चौक एवं चौबे कॉलोनी बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक अपना वाहन भैंसथान मैदान में पार्क करेंगे।
09. अवंती बाई चौक बाजार क्षेत्र आने वाले वाहन चालक प्रगति मैदान जिला अस्पताल के पास निर्धारित पार्किंग स्थल में अपना महान पार्क करेंगे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news