रायपुर

राज्य सरकार की सबसे बड़ी नाकामी बलौदाबाजार जाने से पहले बोले भूपेश
14-Jun-2024 4:01 PM
राज्य सरकार की सबसे बड़ी नाकामी बलौदाबाजार जाने से पहले बोले भूपेश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 14 जून। बलौदाबाजार हिंसा से हुए नुकसान और पूरे घटनाक्रम का जायजा लेने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं का एक दल रवाना हुआ । बलौदाबाजार रवाना होने से पहले भूपेश बघेल ने कहा कि यह छत्तीसगढ़ नहीं बल्कि पूरे देश का सबसे बड़ा मामला है। पहली बार हुआ कलेक्टर, एसपी दफ्तर फूंक दिया गया।यह राज्य सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है।

इतना सब होने के बाद भी अनर्गल बात कह रहे हैं। भाजपा की जांच के लिए समिति पर  बघेल ने कहा कि सरकार में रहते न्यायिक जांच समिति का गठन करना था।बलौदाबाजार की घटना सरकार की सबसे बड़ी नाकामी है। अपनी नाकामी छुपाने पार्टी ने समिति का गठन किया है। इस दल में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज भी शामिल हैं। इससे पहले इन नेताओं ने भी इस घटना को लेकर सरकार के इंटेलिजेंस की नाकामी का आरोप लगाया था।

अरूण साव बोले-उन्होंने कहा कि, कांग्रेस बलौदाबाजार जैसी घटना पर भी राजनीति कर रही है। यह बेहद शर्मनाक है। जबकि सरकार ने इस घटना को गंभीरता से लिया है। मामले में तत्काल कार्रवाई करते हुए पहले कलेक्टर-एसपी को हटाया गया, फिर दोनों को सस्पेंड किया गया। मामले में कई एफआईआर दर्ज की गई है। साथ ही कई उपद्रवियों को गिरफ्तार किया गया है। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि, धरना स्थल में कई कांग्रेस नेता उपस्थित थे। इन नेताओं का वहां क्या काम था? दरअसल, कांग्रेस नेताओं ने लोगों को भडक़ाने का काम किया है।

भाजपा ने भी बनाई जांच कमेटी 

प्रदेश भाजपा ने भी बलौदाबाजार हिंसा की जांच के लिए 5 सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। मंत्री दयाल दास बघेल की अध्यक्षता वाली इस कमेटी से 7 दिन में रिपोर्ट मांगी है। इसमें सर्व वर्ग के नेताओं को शामिल किया गया है। इस दल में बलौदाबाजार विधायक और मंत्री टंकराम वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा, अजा मोर्चा अध्यक्ष नवीन मारकण्डेय, पूर्व विधायक रंजना साहू शामिल हैं। इस कमेटी के गठन पर सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि समिति जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news