रायपुर

निगम अब वाट्सएप चैट बोट, चैनल पर भी
15-Jun-2024 7:23 PM
निगम अब वाट्सएप चैट बोट, चैनल पर भी

चैट बोट नंबर 91116662070

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। नगर  निगम रायपुर द्वारा व्हाट्सएप चैट बोट एवं नगर निगम का व्हाट्सएप चैनल प्रारंभ कर दिया  है। न 9111666207 से नगर निगम रायपुर का चैट बोट नंबर जारी किया  है। चैट बोट के माध्यम से नगर निगम रायपुर क्षेत्र की रहवासी आम जनता को अपने संपत्तिकर का भुगतान, बकाया संबंधी जानकारी, पुराने संपत्ति कर भुगतान की टैक्स रसीद इत्यादि अब बहुत ही आसान तरीके से व्हाट्सएप के द्वारा प्राप्त हो सकेगी। चैटबोट के माध्यम से संपत्ति करदाता आसानी से घर बैठे व्हाट्सएप के माध्यम से अपने संपत्ति कर का भुगतान भी कर सकेगा, इसके साथ-साथ नगर निगम के नल कनेक्शन एवं नामांतरण की ऑनलाइन प्रणाली भी इस चैट बोट के माध्यम से उपलब्ध करा दी गई है, जिससे नगर निगम क्षेत्र की रहवासी आमज जनता को नये नल के कनेक्शन हेतु आवेदन और अपने मकान अथवा भूखंड के नामांतरण हेतु आवेदन का विकल्प चैट बोट के माध्यम से प्राप्त हो सकेगा।

महापौर श्री एजाज ढेबर एवं आयुक्त  अबिनाष मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि इसके साथ-साथ नगर निगम के शिकायत निवारण प्रणाली के निदान 1100 की सेवा को भी इसी चैट बोट के माध्यम से चालू किया गया। आम जनता को अपनी शिकायतें जैसे कि कचरा संग्रहण, पेयजल समस्या, स्ट्रीट लाइट, अतिक्रमण, गार्डन अथवा पार्क की गंदगी, आवारा मवेशी, सडक़ों की मरम्मत, आसपास की गंदगी एवं नालों की सफाई इत्यादि से सम्बंधित हर तरह के शिकायत को दर्ज कराने हेतु शिकायत निवारण प्रणाली भी इसी चैट बोट के माध्यम से उपलब्ध कराई गई है। शिकायत दर्ज करते ही निदान 1100 की टीम के द्वारा संबंधित विभाग को शिकायत भेजी जायेगी, जिस पर संबंधित विभाग द्वारा त्वरित कार्रवाई की जाएगी । इसके साथ ही ऑनलाइन भवन अनुज्ञा से संबंधित आवेदन की स्थिति की भी जानकारी चैट बोट के माध्यम से उपलब्ध हो सकेगी। नगर निगम रायपुर द्वारा चैट बोट हेतु जारी नंबर को लोगों तक पहुंचाने के लिए बल्क ब्रॉडकास्टिंग एसएमएस सूचना दी जा रही है ।

महापौर एवं आयुक्त ने आमजनों से अपील की है कि कृपया व्हाट्सएप चैनल को लिंक https://whatsapp.com/channal/®®w~VaavqvLCnA|tA~x}gVw के माध्यम से नगर निगम के व्हाट्सएप चैनल को फॉलो करें और रायपुर नगर निगम के हर तरह के क्रियाकलापों एवं योजनाओं से जुड़े रहने का कष्ट करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news