रायपुर

साफ्टवेयर डेवलपर फर्म 80 लाख वसूल कर फरार
15-Jun-2024 7:25 PM
साफ्टवेयर डेवलपर फर्म 80 लाख वसूल कर फरार

दो सौ युवक युवतियों ने तेलीबांधा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। पहले ट्रेडिंग फिर नवा रायपुर में आईटी कंपनी में नौकरी देने के सपने दिखाकर दिल्ली की फर्म युवक युवतियों से 80 लाख रूपए वसूल कर फरार हो गई। इन बच्चों ने शनिवार को  तेलीबांधा थाने में धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया है। वहीं मेग्नेटो मॉल प्रबंधन ने इस फर्म के आफिस में ताला लगा दिया है ।

मिली जानकारी के मुताबिक दिल्ली में रजिस्टर्ड साफ्टवेयर फर्म रेल वर्ल्ड ने करीब साल भर से मेग्नेटो मॉल के तीसरे माले में एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट खोला था। इस फर्म मे कंप्यूटर साफ्टवेयर के क्षेत्र में कैरियर बनाने के इच्छुक युवक युवतियों को पहले ट्रेनिंग देने के बाद प्लेसमेंट देने का आफर दिया। प्रवेश के दौरान फर्म के संचालकों ने यह सब्जबाग भी दिखाया कि नवा रायपुर के आईटी पार्क में  भूखंड लेकर बड़ा कैंप्स भी खोलने जा रही है। इस कंपनी के इंदौर, पुणे, हैदराबाद गुडग़ांव में 4 और  ब्रांच संचालित हैं। इसके झांसे में छत्तीसगढ़ के करीब 200 से अधिक और देश भर में एक हजार से अधिक युवक युवतियों ने 100 डेज़ के ट्रेनिंग कोर्स में  एडमिशन लिया । इन्हें 11 अलग अलग बैच में सुबह 9.30 से शाम 6.30 बजे तक ट्रेनिंग दिया जाता रहा ।  इसके लिए संचालकों ने अलग अलग केटेगरी में 35-44 हजार रूपए की फीस के रूप में करीब 80 लाख रूपए वसूले। इस तरह से जिन बच्चें ने ट्रेनिंग पूरी कर ली उन्होंने प्लेसमेंट मांगा तो संचालक आज कल करते टालते रहे। उसके बाद न तो डायरेक्टर अमित कुमार  न रायपुर सेंटर इंचार्ज नजर आए। महीनों से किराया न मिलने पर मॉल प्रबंधन ने सेंटर पर ताला लगा दिया है । भीतर 50डेस्क टॉप कंप्यूटर, एसी व अन्य सामान हैं।

इस पर 150 युवक युवतियों ने आज तेलीबांधा थाने में धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कराया । इनके मुताबिक पांचों सेंटर को मिलाकर यह 40 करोड़ की ठगी का मामला है । अब ये युवक युवतियां प्रदेश के तकनीकी शिक्षा मंत्री से मिलने की तैयारी कर रहे हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news