रायपुर

भाजपा विधायक दल की कल सीएम हाउस में बैठक, तोखन-बृजमोहन का होगा सम्मान
15-Jun-2024 4:22 PM
भाजपा विधायक दल की कल सीएम हाउस में बैठक, तोखन-बृजमोहन का होगा सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 15 जून। प्रदेश भाजपा विधायक दल की बैठक रविवार को सीएम हाऊस में होगी। बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजों पर चर्चा होगी, साथ ही बैठक में केन्द्र में मंत्री बनने पर सांसद तोखन साहू, और सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल को लोकसभा सदस्य बनने पर सम्मान किया जाएगा।

विधायक दल की बैठक सीएम हाऊस में दोपहर एक बजे से शुरू होगी। बैठक में सीएम विष्णु देव साय के अलावा चुनाव प्रभारी नितिन नबीन प्रमुख रूप से मौजूद रहेंगे। बैठक में लोकसभा चुनाव नतीजों की समीक्षा की जाएगी। प्रदेश में पार्टी ने 11 में से 10 सीटों पर फतह हासिल की है। कोरबा सीट जीतने से रह गई।

सूत्रों के मुताबिक बैठक में कोरबा में हार के कारणों पर विस्तार से चर्चा हो सकती है। प्रदेश में पार्टी को 66 सीटों पर बढ़त हासिल हुई है। जिन सीटों पर बढ़त नहीं मिल पाई, उस पर भी चर्चा होगी। सरकार के मंत्री बृजमोहन अग्रवाल प्रदेश में सर्वाधिक वोटों से चुनाव जीते हैं। बृजमोहन 18 जून से पहले विधायक  पद से इस्तीफा दे देंगे। बैठक में अग्रवाल के साथ-साथ मोदी सरकार में प्रदेश के इकलौते मंत्री तोखन साहू का सम्मान किया जाएगा।

बताया गया कि बैठक में बलौदाबाजार आगजनी मामले पर विस्तार से चर्चा हो सकती है। पार्टी ने इस सिलसिले में एक कमेटी भी बनाई है। इसमें सरकार के दो मंत्री दयालदास बघेल और टंकराम वर्मा हैं। कहा जा रहा है कि दोनों मंत्री विधायक दल की बैठक में घटना को लेकर विस्तृत जानकारी दे सकते हैं। यही नहीं, बैठक में हाल के नक्सल उन्मूलन के लिए सुरक्षा बलों की कार्रवाई के मसले पर भी गृहमंत्री विजय शर्मा विधायकों को अवगत करा सकते हैं। इस बैठक में प्रदेश अध्यक्ष किरण देव के साथ-साथ कुछ पदाधिकारियों को भी आमंत्रित किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news