दन्तेवाड़ा

एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक बने मजुमदार
16-Oct-2022 9:23 PM
एनएमडीसी बचेली के अधिशासी निदेशक बने मजुमदार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बचेली,  16 अक्टूबर।
लौह अयस्क की अग्रणी कंपनी एनएमडीसी की बचेली परियोयजना के प्रमुख पीके मजुमदार पदोन्नत होकर अधिशासी निदेशक बने। इससे पूर्व वे मुख्य महाप्रबंधक के पद पर थे। सभी विभागाध्यक्षों, अधिकारियों व कर्मचारियों ने उन्हें शुभकामनाएं दी।

वर्ष 2008 में किरंदुल परियोजना में सहायक महाप्रबंधक मेकेनिकल के पद पर एनएमडीसी में सेवा शुरू किये थे। अविघटित सोवियत संघ में मास्को से वर्ष 1986 में एमएसएसी इंजीनियंरिग करने वाले प्रणब ने अपने करियर की शुरूआत 1987 से गुजरात के पोरबंदर स्थित सौराष्ट् केमिकल से की थी। उसके बाद वे अनेक निजी संस्थानो हिंदुस्तान जिंक, मसर्स पीपीसीएल, अंबुजा सीमेंट में विभन्न पदो पर कार्य किया।

वर्ष 2008 से एनएमडीसी में सेवा शुरू करने के बाद 2014 में संयुक्त महाप्रबंधक यांत्रिकी के पद पर बचेली परियोजना में स्थानांतरित होकर आए। बचेली में ही संयुक्त महाप्रबंधक यंात्रिकी एवं महाप्रबंधक उत्पादन व मुख्य महाप्रबंधक के पद पर सफलतापूर्वक कार्य करते हुए 21 जून 2021 को बचेली काम्पलेक्स के प्रमुख का कार्यभार ग्रहण किया।

अपने मृदुभाषी व कठिन परिश्रम के लिए जाने जाने वाले प्रणब ने लौह अयस्क के उत्पादन में नये कीर्तिमान स्थापित किए। वर्ष 2021-22 में इनके ही कार्यकाल में ही अब तक का रिकार्ड उत्पादन हुआ।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news