गरियाबंद

धान उपार्जन केंद्र में खरीदी शुरू
03-Nov-2022 2:39 PM
धान उपार्जन केंद्र में खरीदी शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा राजिम, 3 नवंबर।
  मानिकचौरी स्थित धान उपार्जन केंद्र में मंगलवार से राज्य स्थापना के दिन विधिवत रूप से धान खरीदी प्रारम्भ हो गया।
धान खरीदी का शुभारंभ संस्था के प्राधिकृत अधिकारी चंद्रहास साहू व कृषकों की उपस्थिति में गाँव के वरिष्ठ नागरिक पंडित गोविन्द तिवारी के हाथों हुआ। इस सोसाइटी में पहली धान खरीदी ग्राम हसदा के किसान घनश्याम संपूरन साहू का हुआ। इसके पश्चात ग्राम टोकरो, गातापार, ठेलका व मानिकचौरी के किसान नाहर सिंह पिता सरजू, गोवर्धन पिता दयालु, चेतन पिता मानसिंह साहू, मोरध्वज पिता खेदु साहू, बंशी पिता दुखु, भागवत पिता सुकलाल व घनश्याम निर्मलकर ने अपना धान भी बेचा। समर्थन मूल्य में धान बेचने पहुंचे किसानो के चेहरे में ख़ुशी साफ साफ दिख रही थी।

ज्ञात हो कि अभनपुर विकासखंड अंतर्गत आने वाले इस धान उपार्जन केंद्र में इस वर्ष 70000 क्विंटल धान खरीदी का लक्ष्य रखा है, यहाँ कुल पंजीकृत कृषक 2118 है. सोसाइटी के भार साधक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू ने कहाकि आज से किसानो की उपज का सही मूल्य मिलना प्रारम्भ हो गया है. मानिकचौरी समिति द्वारा इस वर्ष एक बड़ा लक्ष्य खरीदी हेतु रखा गया है जिस पर हम खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे. यहाँ पहुँचने वाले किसी भी किसान को कोई भी परेशानी न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा।

इस दौरान भार साधक प्रतिनिधि चंद्रहास साहू के अलावा, सरपंच हसदा शशिप्रकाश साहू, जनपद सदस्य भूपेंद्र साहू, नवापारा ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष गिरधारी साहू,पन्नालाल नवरंगे,मना राम साहू,हीरा चंद्र,गंगाराम सेन, भोलाराम साहू,महेश कुमार साहू, देवदत्त सेन,ब्रिजराम साहू,गुहाराम बघे, पुरानीक प्रसाद जोशी, चौमेश्वर कुर्रे, लोमन तारक, बलराम साहू, महेश कुर्रे,महेंद्र साहू, शाखा प्रबंधक बीके कुर्रे, समिति प्रबंधक प्रभारी राजेश कुमार निषाद, पवन कुमार गेंडे सहित बड़ी संख्या में किसान,ग्रामीण जनप्रतिनिधि गण उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news