दन्तेवाड़ा

मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम
10-Nov-2022 9:55 PM
मतदाता जागरूकता के लिए कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दंतेवाड़ा, 10 नवम्बर।
भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली एवं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, छ.ग. रायपुर के निर्देशानुसार फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अहंता तिथि 01 जनवरी 2023 एकीकृत मतदाता सूची 9 नवंबर को प्रारंभिक प्रकाशन के दिन स्वीप गतिविधियों/कार्यक्रम आयोजन किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है।

उक्त निर्देश के परिपालन में 9 नवम्बर को जिला स्तर पर शासकीय दन्तेश्वरी स्नातकोत्तर महाविद्यालय दंतेवाड़ा में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। आयोजित कार्यक्रम में ललितादित्य नीलम मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत दंतेवाड़ा, डॉ. संजय कन्नौजे, अपर कलेक्टर दंतेवाड़ा एवं सुरेन्द्र ठाकुर, उप जिला निर्वाचन अधिकारी, आलोक सोनवाने जिला स्तरीय मास्टर ट्रेनर्स, स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. दिनेश कुमार लहरी, जिला निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी एवं महाविद्यालय के अधिकारी, कर्मचारी, कैम्पस एम्बेसडर, एन.सी.सी. कैडेट एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को बताया गया कि ऐसे आवेदक जो 01 जनवरी के पश्चात 04 अर्हता तिथि 01 जनवरी 01 अप्रैल, 01 जुलाई एवं 01 अक्टूबर के संदर्भ में पंजीकरण के लिये पात्र हो रहे हैं वे भी अपने दावे प्ररूप-6 में अग्रिम रूप से जमा कर सकेगें। 

भारत निर्वाचन आयोग के वेबसाईट द्धह्लह्लश्चह्य://222.ठ्ठ1ह्यश्च.द्बठ्ठ/ एवं ङ्कशह्लद्गह्म् ॥द्गद्यश्च रुद्बठ्ठद्ग ड्डश्चश्च के माध्यम से भी आवेदन भी किया जा सकता है। फोटोयुक्त निर्वाचक नामावलियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण अर्हता तिथि 01 जनवरी 2023 कार्यक्रम के तहत 09 नवम्बर 2022 से 08 दिसम्बर 2022 के मध्य मतदान केन्द्रों में फार्म-6, 7 एवं 8 में दावा आपत्ति प्राप्त किये जाएंगे। आधार लिंक के संबंध में आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची में प्रविष्टियों को प्रमाणित करने और त्रुटि रहित बनाने के लिए पंजीकृत मतदाताओं को आधार से लिंक शत-प्रतिशत किया जाना है। इसका मुख्य उद्देश्य मतदाताओं की पहचान स्थापित करना और एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में पंजीकरण की पहचान करना है, ताकि भविष्य में मतदाताओं को बेहतर चुनावी सेवाएं उपलब्ध कराई जा सकें।

रैली से मतदाता जागरूकता
ललितादित्य नीलम द्वारा उपस्थित अधिकारी, कर्मचारी एवं छात्र-छात्राओं को मतदाता शपथ दिलवाया गया। कार्यक्रम के अंत में पी.जी. कॉलेज दंतेवाड़ा से आवंराभाटा तक मतदाता जागरूकता रैली निकालकर जागरूक किया गया। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news