दन्तेवाड़ा

दो साल पहले सीसी सडक़ के नीचे से मिट्टी धसकी, हादसे की आशंका
20-May-2024 9:52 PM
दो साल पहले सीसी सडक़ के नीचे से मिट्टी धसकी, हादसे की आशंका

आचार संहिता के बाद निर्माण प्रक्रिया होगी शुरू- सीएमओ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 20 मई। पुराना मार्केट, लेबर हाटमेंट, पालिका वार्ड क्रं. 9 के पार्षद अप्पू कुंजाम के घर के समीप पिछले दस वर्ष पूर्व सीसी सडक़ बनाया गया था।  वर्ष 2022 में दो साल पहले भारी बारिश के कारण सीसी सडक़ के नीचे का मिट्टी धसक चुका है। जिसके कारण आये दिन छोटे बड़े दुर्घटना होते रहते हैं।

वार्डवासियों का कहना है कि हमारे द्वारा कई बार पार्षद व नगर पालिका को इस समस्या से अवगत कराये हैं, लेकिन आश्वासन के सिवाय कुछ नहीं हुआ। बच्चे खेलते रहते हैं, दुर्घटना का डर बना रहता है। 

मुख्य नगर पालिका अधिकारी पीटीएम कृष्णाराव व उपअभियंता गौरव साव को जानकारी लगते ही स्थल पहुचकर स्थिति का जायजा लिया। सीएमओ ने कहा कि अधोसंरचना योजना के तहत इसके निर्माण की प्रक्रिया की जा चुकी थी, लेकिन आचार संहिता के वजह से रूका हुआ है। पुन: शासन को इसे बनाने के लिए जिसमें सीसी सडक़ के साथ-साथ रिटर्निग वॉल रहेगा, उसे भेजा गया है। आचार संहिता के समाप्त होने के बाद टेंडर प्रक्रिया शुरू हो जाएगी, फिर निर्माण कार्य किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news