दन्तेवाड़ा

बिजली की अव्यवस्था से नागरिक परेशान
21-May-2024 3:03 PM
बिजली की अव्यवस्था से नागरिक परेशान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दंतेवाड़ा, 21 मई।
दंतेवाड़ा में विद्युत विभाग समस्या का पर्याय बन गया है। जिससे उपभोक्ताओं को परेशानियों से जूझना पड़ रहा है।
ज्ञात होगी सीएसपीटीसीएल अंतर्गत कुआकोंडा मुख्यालय में विद्युत उप केंद्र स्थापित किया गया है। जहां से समीपस्थ ग्रामों में विद्युत आपूर्ति की जाती है। विद्युत केंद्र की अव्यवस्था का अनुमान इस स्थिति से लगाया जा सकता है कि नकुलनार गांव और हितावर गांव में सुबह से रात तक दर्जनों बार विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है। ग्रीष्म काल के आरंभ से लेकर तक विद्युत व्यवस्था निम्न स्तरीय बनी हुई है। 

इसी कड़ी में गर्मी अथवा बारिश दोनों ही मौसम के दौरान बिजली बंद हो जाती है। इसके फलस्वरुप उपभोक्ताओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस लापरवाही के फलस्वरुप उपभोक्ता में विभाग के प्रति आक्रोश व्याप्त है। उपभोक्ताओं का कहना है कि समय से बिजली का बिल भुगतान करनें के बावजूद भी विभाग लापरवाही कर रहा है। उपभोक्ताओं ने सेवा में सुधार के अभाव में आंदोलन करने की धमकी दी है।

विद्युत तार की चपेट में गाय मृत
ग्राम हितावर में विद्युत विभाग का ट्रांसफार्मर लगाया गया है। उक्त ट्रांसफार्मर में विद्युत तार अव्यवस्थित तरीके से लगे हुए हैं। इसके फलस्वरुप हितावर निवासी चंदू राम की गाय विद्युत तार की चपेट में आ गई। जिससे उक्त गाय की कुछ मिनट में ही मौत हो गई। विभागीय लापरवाही का खामियाजा पशुपालकों को भुगतना पड़ रहा है। विभागीय लापरवाही से पशुपालक को हजारों का नुकसान हो गया।

होगा सुधार - ईई
इस गंभीर मुद्दे पर सीएसपीटीसीएल के कार्यपालन अभियंता प्रमोद शुक्ला ने छत्तीसगढ़ को जानकारी में बताया कि कुआकोंडा विद्युत उपकेंद्र से गादीरास फीडर और सूरनार फीडर तक विद्युत आपूर्ति की जाती है। अधिक दूरी होने पर आपूर्ति प्रभावित होती है। उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा भी विद्युत आपूर्ति में व्यवधान उत्पन्न किया जाता है। जिससे विद्युत आपूर्ति बंद हो जाती है। उन्होंने कहा कि कुआकोंडा उपकेंद्र बिजली की आपूर्ति अनियमित होने की बात स्वीकारी। उन्होंने कहा कि कुआकोंडा विद्युत उप केंद्र में शीघ्र ही समस्या को दूर किया जाएगा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news