दन्तेवाड़ा

पंचायत उपचुनाव : नाम जुड़वाने आवेदन 16 तक
11-Nov-2022 9:52 PM
पंचायत उपचुनाव : नाम जुड़वाने आवेदन 16 तक

दंतेवाड़ा, 11 नवम्बर । छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयोग रायपुर के आदेशानुसार जिले के 11 ग्राम पंचायतों में सरपंच के 01 पद एवं पंच के 11 पदों पर उप निर्वाचन होने है। जनपद पंचायत दन्तेवाड़ा के ग्राम पंचायत कंवलनार व चितालंका, जनपद पंचायत गीदम के ग्राम पंचायत मुचनार, बड़े तुमनार, बड़ेसुरोखी, कारली व घोटपाल- 01 तथा जनपद पंचायत कुआकोंडा के ग्राम पंचायत मैलावाड़ा, श्यामगिरी हिरोली व नीलावाया में उप निर्वाचन होने है। इसके लिए निर्वाचक नामावली का प्रारंभिक प्रकाशन 9 नवम्बर को प्रात: 10:30 बजे किया गया था एवं प्रकाशन तिथि से निर्वाचक नामावली से संबंधित दावा-आपत्ति लिया जा रहा है। 

संबंधित ग्राम पंचायतों में दावा-आपत्ति प्राप्त करने हेतु प्राधिकृत कर्मचारियों की नियुक्ति कर दी गई है। निर्वाचक नामावली 01 जनवरी 2022 के आधार पर तैयार की गई है। नाम जुड़वाने हेतु संबंधित ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली में दर्ज होना आवश्यक है। 

प्राधिकृत कर्मचारी के पास निर्वाचक नामावली में नाम जुडवाने, विलोपित एवं संशोधन कराने हेतु अंतिम तिथि 16 नवम्बर को अपरान्ह 3 बजे तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिन मतदाताओं के नाम भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रकाशित निर्वाचक नामावली में दर्ज नहीं है या अन्य निर्वाचन क्षेत्र में दर्ज है वे मतदाता संबंधित ग्राम पंचायत के अन्तर्गत आने वाले निर्वाचक नामावली में अपना नाम शामिल कराकर संबंधित रजिस्ट्रीकरण अथवा सहायक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के समक्ष निर्धारित प्रारूप क-1 में 21 नवम्बर तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। आपत्तियों का निराकरण के बाद 6 दिसम्बर को अंतिम निर्वाचक नामावली का प्रकाशन किया जाएगा। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news