दन्तेवाड़ा

सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन
21-May-2024 9:56 PM
सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन

एनएमडीसी, बचेली के परियोजना स्थित विद्यालयों ने कीर्तिमान स्थापित किया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बचेली, 21 मई। एनएमडीसी, बचेली के परियोजना प्रमुख बी वेंकटेश्वरलु, अधिशासी निदेशक के संरक्षण में परियोजना स्थित सभी विद्यालयों ने सीबीएसई परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए श्रेष्ठ कीर्तिमान स्थापित किया है।

केंद्रीय विद्यालय, बचेली में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा। इनमें से आठ छात्रों के अंक 90 फीसदी से ऊपर हैं एवं 60 छात्र 60फीसदी  से अधिक अंक लेकर उत्तीर्ण हुए।

 कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। सभी 24 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा 12वीं कॉमर्स संकाय के 24 छात्र परीक्षा में बैठे एवं 23 छात्र उत्तीर्ण हुए।

डीएवी पब्लिक स्कूल में कक्षा 12वीं में विज्ञान संकाय का परिणाम शत प्रतिशत एवं वाणिज्य संकाय का परिणाम 85.18 फीसदी  रहा। कक्षा 12वीं का कुल परिणाम 93.65 प्रतिशत रहा। डीएवी में कक्षा दसवीं का परीक्षा परिणाम 71.90 फीसदी रहा।

एनएमडीसी, बचेली के परियोजना स्थित विद्यालयों के शिक्षकों ने अधिशासी निदेशक बी वेंकटेश्वरलु के  मार्गदर्शन व संरक्षण के प्रति आभार प्रकट किया। विद्यालयों द्वारा उपरोक्त श्रेष्ठ उप्लब्धियां प्राप्त करने पर अधिशासी निदेशक बी वेंकटेश्वरलु ने इसे अत्यंत हर्ष व गौरव का विषय बताया है। साथ ही उन्होंने सभी शिक्षकों एवं छात्रों को बधाई दी तथा छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news