गरियाबंद

बाल सुरक्षा जागरुकता अभियान
16-Nov-2022 5:59 PM
बाल सुरक्षा जागरुकता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा -राजिम, 16 नवंबर। समीपस्थ ग्राम-डोंगीतराई में सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय, राष्ट्रीय सेवा योजना, रेड क्रॉस, रेड रिबन के तत्वावधान में कार्यक्रम संयोजक डॉ. आर. के. रजक के दिशा - निर्देश में बाल दिवस के परिपेक्ष में बाल सुरक्षा जागरुकता अभियान पर एक दिवसीय शिविर लगाया गया।

इस शिविर में बाल सुरक्षा  बाल अधिकार, नाबालिग बच्चों को गुड टच एवं बेड टच, शारीरिक व मानसिक आघात, अनुचित भाषा का प्रयोग, यौन शोषण के प्रति जागरूकता घर - घर जाकर स्वयंसेवको ने अनेक टोली में बटकर जागरुक करने का प्रयास किया।

इस शिविर का शुभारंभ वेदबाई साहू (सरपंच, डोंगीतराई), दयाराम साहू (अध्यक्ष, गौठान), डॉ. अमरचंद साहू (सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, राजिम), ठाकुर राम साहू (वरिष्ठ स्वयंसेवक), सुरेश साहू (पंच प्रतिनिधि), परस साहू, मेहतरु राम साहू, चंपा साहू, मुकुंद साहू (पूर्व सरपंच), कृष्णेय राय साहू ने बाज़ार चौक के स्वामी विवेकानंद के मूर्ति पर पूजा अर्चना कर किया। विवेकानंद चौक से रैली के माध्यम से यज्ञ मंच तक स्वयंसेवको ने अनेक नारो के माध्यम से ग्राम को गुंजयमान किया। इस रैली को हरी झंडी ग्राम सरपंच ने दी। सरपंच वेदबाई ने स्वयंसेवको को संबोधित करते हुए कहा कि आज भाग - दौड़ के समय में बहुत जरुरी है की अपने बच्चों को सही व उच्च शिक्षा जरुर दिलाये।अपने दिनचर्या में समय निकालकर बच्चों को 1 घंटा समय जरुर दे साथ ही स्वास्थ्य व उनके अधिकारों पर जरुर अमल करें। सुरेश साहू (पंच पति) ने अपने विचार रखते हुए कहा कि बाल दिवस हमें जरुर याद दिलाता है कि उनके संरक्षण के लिए हम सदैव बढ़ - चढ़ कर आगे आएं। स्वयंसेवको का यह प्रयास प्रशंसनीय है, इनसे ग्रामीण जरुर जागरुक होगें। पूर्व सरपंच मुकुंद लाल ने बताया कि बच्चों के प्रति स्नेह श्रद्धा जरुर रखनी चाहिए। बच्चे भगवान का रुप है उनके हर इच्छाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें साथ ही एक अच्छे संस्कार अपने बच्चों को जरुर दें। स्वयंसेवको ने नुक्कड़ नाटक व रैली का प्रदर्शन किया।जिसमें प्रमुख रुप से पारख साहू, दीपक, धनेंद्र साहू, गोविंद साहू, नवीन साहू, मितेश साहू, तारिणी साहू, भोपेश साहू, देविका साहू, युवराज, प्रेमलाल साहू, अंजली देवांगन, आयुशी ठाकुर सहित 76 स्वयंसेवको ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम का संचालन देवव्रत चक्रधारी व उज्जवल साहू ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news