गरियाबंद

विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के लिए शिविर, 109 आवेदनों में 92 का निराकरण
22-Jul-2024 3:46 PM
विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार के लिए शिविर, 109 आवेदनों में 92 का निराकरण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 22 जुलाई। गरियाबंद ब्लॉक के 10 ग्राम पंचायत जहाँ विशेष पिछड़ी जनजाति निवासरत परिवार के लिए जनसमस्या शिविर का आयोजन किया गया। उक्त आयोजित शिवर में विशेष पिछड़ी जाति के कमार , भुंजिया परिवारों सहित ग्राम पंचायतें से कुल 109 आवेदन प्राप्त हुए जिसमें 92 आवेदनों का त्वरित निराकरण किया गया एवं 17 आवेदन विभिन्न माँग का रहा जिसे उच्च विभागों में भेजा गया।

 शनिवार को जिला गरियाबंद कलेक्टर दीपक अग्रवाल सर के निर्देशन में वह जिला पंचायत सीईओ रीता यादव व जनपद पंचायत गरियाबंद सीईओ अमजद जाफरी सर के मार्गदर्शन में विशेष पिछड़ी जनजाति परिवार जनसमस्या निवारण शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत पीपरछेड़ीकला में किया गया। जिसमें पीवीटीजी,(विशेष पिछड़ी जनजाति) कमार भुजिया जनजाति हेतु विशेष शिविर का आयोजन किया गया जिसमें पीएम जनमन के तहत विशेष पिछड़ी जनजाति कमार भुंजिया परिवार हेतु एवं अन्य हितग्राही का आधारकार्ड, आयुष्मान कार्ड, बैंक खाता, जाति प्रमाण पत्र, राशनकार्ड, केसीसी, उज्वला गैस कनेक्शन एवं अन्य मुलभुत सुविधाओ की लाभ दिलाने विशेष शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जल जागरुकता अभियान नारी शक्ति से जल शक्ति अभियान में रैली, व शपथ कराया गया एवं वृक्षारोपण कार्य किया गया।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से सभापति वीरेन्द्र कमलेश, सरपंच, गैंदलाल दिवान, तेंदूबाय सरपंच संतोष मरकाम, मोहाभाटा सरपंच शोभा राम सोरी, कोपेकसा सरपंच भूमिका नेटी , लोहारी सरपंच मोम बाई ठाकुर, डूमरबाहरा सरपंच वरुण कुमार नेताम, पोटिया सरपंच विनोद कुमार ध्रुव बरबाहरा सरपंच बैसाखू राम सोरी एवं जनपद पंचायत गरियाबंद अतिरिक्त सीईओ एमएल पैकरा, राकेश ठाकुर व दयानंद सोम,सहायक विकास विस्तार अधिकारी ,सी एल देवांगन (प्रभारी पंचायत एवं समाज शिक्षा संगठन )कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा, एसडीईओ आर ई एस नवीन चंद्राकर व ग्राम पंचायत सचिव गैंदलाल ठाकुर, संत राम सिंह,कन्हैया ध्रुव, शत्रुघ्न साहू, खुशबू सोनवानी बीसी, प्रफुल्ल देवांगन, ग्राम के सरपंच/ रोजगार सहायक एवं जागेश्वर जगत, लाल बहादुर टेकाम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मितानिन स्व सहायता समूह के दीदी प्रियंका वस्त्रकार , युगेश्वरि नेताम रानू संतोष मरकाम एवं अन्य ग्रामीण जन उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news