गरियाबंद

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात
26-Jul-2024 3:03 PM
इलेक्ट्रो होम्योपैथिक चिकित्सकों  ने स्वास्थ्य मंत्री से की मुलाकात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 26 जुलाई।
छत्तीसगढ़ जन चिकित्सा कल्याण समिति छत्तीसगढ़ इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक संघ के बैनर तले प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से 24 जुलाई को उनके बंगले में छत्तीसगढ़ के चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.विमल चोपड़ा पूर्व विधायक के सानिध्य में सौजन्य मुलाकात की। इलेक्ट्रो होम्योपैथी चिकित्सक संघ एवं अल्टरनेटिव चिकित्सक संघ के वकील डीपी जोशी ने भारत सरकार एवं सुप्रीम कोर्ट से संबंधित कंडिका धारा से अवगत कराते हुए रजिस्ट्रीकरण अनुज्ञापन अधिनियम 1973 नर्सिंग होम एक्ट से संबंधित जानकारी प्रदान करते हुए उक्त अधिनियम की धारा 8 के अंतर्गत इन पर कार्रवाई नहीं की जा सकती है। साथ ही नर्सिंग होम एक्ट के अंतर्गत रजिस्ट्रीकरण और कार्रवाई भी नहीं किए जाने की जानकारी दी। मंत्री श्री जायसवाल ने बातों को ध्यान से सुनते हुए अपने-अपने पद्धति में कार्य करने पर जोर देते हुए निराकरण करने का आश्वासन दिया है।

पूर्व विधायक एवं प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विमल चोपड़ा ने भी इस पर सहमति जताई है। इस दौरान डॉ.अशोक दुबे, डॉ.दानी राम सिन्हा, डॉ.भुनेश्वर साहू, डॉ.हरीश, डॉ.अशोक शर्मा, डॉ.रमेश कुमार सोनसायटी, एडवोकेट डीपी जोशी, डॉ.दिनेश जैन, डॉ. सूर्य प्रकाश साहू, डॉ. गुप्ता, डॉ.डीके साहू एवं अन्य पदाधिकारी चिकित्सक मौजूद थे।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news