गरियाबंद

केन्द्रीय बजट को लेकर पक्ष-विपक्ष ने रखे अपने विचार
24-Jul-2024 2:25 PM
केन्द्रीय बजट को लेकर पक्ष-विपक्ष ने रखे अपने विचार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 24 जुलाई।
केंद्र में एनडीए की नरेंद्र मोदी सरकार ने तीसरे कार्यकाल का पहला अंतरिम बजट प्रस्तुत किया। बजट को लेकर पक्ष-विपक्ष के लोगों ने अपनी अलग-अलग प्रक्रियाएं दी हैं। वही आम जनता ने भी बजट को लेकर अपने विचार रखे हैं। जहां भाजपा के लोगों ने इसे बेहतर बजट बताया है। वहीं दूसरी तरफ विपक्ष द्वारा बजट में खामियां भी गिनाते दिख रहे हैं।

युवा, गरीब, महिला, किसान सभी के सशक्तिकरण के लिए समर्पित बजट - श्याम अग्रवाल
भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्याम अग्रवाल ने पीएम मोदी के नेतृत्व में वित्त मंत्री द्वारा प्रस्तुत बजट का स्वागत करते हुए कहा कि यह बजट किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं और मध्यम वर्ग के लोगों के कल्याण पर केंद्रित है। यह उनके जीवन को बदल देगा। पिछले 10 वर्षों में जिस तरह से पीएम मोदी ने देश की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने के लिए काम किया है, इसी क्रम में यह बजट महत्वपूर्ण है। यह बजट विकसित भारत के चार स्तंभ युवा, गरीब, महिला, किसान सभी के सशक्तिकरण के लिए समर्पित है। यह बजट विकसित भारत के भविष्य निर्माण का बजट है। बजट भारत को अमृत काल की ओर तेजी से ले जा रहा है, जो 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनने की ओर अग्रसर है। कहा कि बजट में कृषि, ग्रामीण विकास, शिक्षा, स्वास्थ्य सेवा से लेकर हर क्षेत्र पर ध्यान केंद्रित किया गया है। बजट में आधरभूत संरचना के अंतर्गत सडक़, पुल, नहर और भवनों का निर्माण के लिए करोड़ो रुपये के प्रावधान है जो व्यापरियों के आर्थिक गतिविधियों को गति देगा और इससे स्थानीय स्तर पर असंगठित और संगठित क्षेत्र के मजदूरों को रोजगार मिलेगा। यह बजट समावेशी और सबके हित में है।

बजट में सिर्फ लोक लुभावना वादा - टिकेन्द्र


अभनपुर जनपद पंचायत के पूर्व सभापति एवं कांग्रेस नेता टिकेन्द्र सिंह ठाकुर ने कहा कि यह बजट सिर्फ लोक लुभावना वादा है। इसमें वादे ज्यादा और योजनाएं कम है। इस बजट में स्वास्थ्य के लिए कुछ नहीं है। जबकि सरकारी चिकित्सा व्यवस्था चरमरा गई है। कहा कि बजट में ग्रामीण विकास के लिए कुछ नया नहीं है। पहले की घोषणाएं ही पूरी नहीं हुई है और अब नवीन घोषणाएं कर दी गई है जो फिर जमीन पर नहीं उतर पाएगी। युवाओं को नौकरी देने का वादा इनमें गायब है, अग्निवीर योजना पर कुछ नहीं बोले, किसानों को लेकर कुछ नहीं कहा। महिलाओं के लिए कर्ज के अलावा कोई आर्थिक अनुदान का प्रावधान नहीं है। बजट में मोबाइल सस्ता किया है, लेकिन रिचार्ज तो महंगा हो गया है। यह मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों को लाभ पहुंचाने का प्लान है। कुल मिलाकर यह बजट निराशाजनक है।

रोजगार को लेकर भी बजट में कुछ नहीं - मोहन


आप नेता मोहन चक्रधारी ने कहा कि यह बजट पूरी तरह असंतुलित है। यह बजट देश के हित में नही। छत्तीसगढ़ के लिए भी निराशाजनक है। यह बजट एक तरह से सरकार बचाने वाला बजट है। बजट में गरीब, महिलाओं, किसानों, बेरोजगारों के लिए कोई जगह नहीं है। बजट में किसानों के लिए कोई अच्छी व्यवस्था नहीं है। बेरोजगारी चरम पर है। रोजगार को लेकर भी बजट में कोई झलक नहीं दिखाई दी। महंगाई ज्यादा है, आयकर दाताओं के लिए भी यह बजट अच्छा नहीं है इसकी सीमा बढ़ाई जाए। केंद्र सरकार ने केंद्र में रिक्त नौकरियों को भरने कोई ऐलान नहीं किया है। निजी कम्पनियों में इन्टरर्नशिप कराकर युवाओं का आर्थिक शोषण किया जाएगा। बजट में सिर्फ बड़ी-बड़ी घोषणाएं है, जिसका असर मध्यम वर्ग के लोगों की जेब पर पड़ेगा। 

किसानों की आय में वृद्धि को चरितार्थ करने वाला बजट - संजू साहू


भाजपा युवा नेता संजू  साहू ने कहा कि बजट देश के विकास को गति देने वाला बजट है। बजट में कृषि योजनाओं को और अधिक गति देने जो प्रावधान किए गए है उनका लाभ हमारे किसान भाइयों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन की सीमा 10 लाख से बढ़ा कर 20 लाख करने के प्रधानमंत्री जी का फैसला युवाओं को रोजगार देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा। उसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत अब 3 करोड़ और मकान बनाए जाने को बजट में शामिल करना गरीबों के लिए मिल का पत्थर साबित होगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news