गरियाबंद

कुएं से पंप निकालने उतरे दो युवकों की मौत
23-Jul-2024 3:13 PM
कुएं से पंप निकालने उतरे  दो युवकों की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 23 जुलाई।
कुरूद क्षेत्र के ग्राम परखंदा में दो युवकों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि पहले एक युवक कुएं से टुल्लू पम्प को निकालने के लिए उतरा था, जहां करंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। काफी देर तक नहीं लौटने पर युवक का दोस्त भी देखने कुएं में उतरा, वह भी करंट की चपेट में आ गया। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई। मामला कुरूद थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम सुंदरकेरा निवासी लोकेश पटेल (33) का ससुराल कुरूद के ग्राम परखंदा है। लोकेश अभी अपने ससुराल में रह रहा था। बताया जा रहा है कि परखंदा गांव के भाटापारा में एक बाड़ी में सुखा कुआं है। उसमें टुल्लू पंप लगा हुआ है। जिसे निकालने के लिए सोमवार को लोकेश रस्सी के सहारे कुएं के नीचे उतरा। इस दौरान अचानक टुल्लू पंप में करंट आ गया, जिसके चपेट में लोकेश आ गया। लोकेश छटपटाकर चिल्लाने लगा। जिसकी आवाज सुनकर उसका दोस्त दीनदयाल दीवान (32) भी कुएं में नीचे उतर गया। दीनदयाल अपने दोस्त लोकेश को छुड़ाने की कोशिश करने लगा, लेकिन वह भी करंट की चपेट में आ गया और मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। घटना के बाद गांव में कई तरह की बातें हो रही है। कुछ ग्रामीणों के अनुसार टुल्लू पंप के अर्थिंग तार में करंट आने से दोनों की मौत होने की बात कही जा रही है, तो वहीं कुछ ग्रामीण गैस रिसाव के कारण मौत होने की बात कह रहे।

जांच में जुटी पुलिस
बहरहाल ग्रामीणों ने घटना की जानकारी कुरूद थाने में दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मौत की असल वजह सामने आएगी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news