गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 25 जुलाई। नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ तेजेंद्र साहू ने नगर के मितानिनों को एक पेड़ मां के नाम लगाने की आग्रह के साथ सभी को वृक्षारोपण एवं उनके देखभाल के प्रति जागरूक किया। उन्होंने कहा कि एक पेड़ मां के नाम यह अभियान हमारी माँ और धरती माँ के प्रति हमारी श्रद्धा के भाव का प्रकटीकरण हैं। आज पूरे देश में हर व्यक्ति अपनी माँ और धरती माँ दोनों के नाम से पौधा लगाकर उन्हें प्रणाम कर रहा है।
डॉ.तेजेन्द्र ने कहा कि पौध-रोपण करना सरल है, लेकिन उन्हें बड़ा करना कठिन। पौध-रोपण करने वाले सभी मितानिन दीदी से आग्रह है कि उनके द्वारा लगाएं गए पौधों का अपने बेटे की तरह पालन करें। यही वृक्ष आगे एक माँ की तरह आपकी चिंता करेगा। वे हमें याद दिलाते हैं कि जब भी संभव हो, हमें दूसरों के साथ साझा करना चाहिए और जरूरतमंदों की मदद करनी चाहिए।