गरियाबंद

बजट पर भाजपा नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया
25-Jul-2024 2:12 PM
बजट पर भाजपा नेताओं ने दी अपनी प्रतिक्रिया

बजट भारत को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा - चंदूलाल 

छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 25 जुलाई।
केंद्र सरकार द्वारा पेश किए गए आम बजट को लेकर पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तीसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में प्रस्तुत यह बजट दर्शाता है कि प्रधानमंत्री मोदी भारत को विकसित राष्ट्र बनाने के अपने विजन पर पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। 

इस बजट में कृषि और रोजगार पर सबसे अधिक ध्यान देना, इसे ऐतिहासिक बनाता है। बजट में कृषि क्षेत्र का ऐतिहासिक पैकेज देश में एक नई हरित क्रांति लाकर किसानों को समृद्ध बनायेगा। श्री साहू ने कहा कि जनजातीय उन्नत ग्राम योजना लांच हुई है, इससे जनजाति समाज के 63 हजार गांव और 5 करोड़ लोगों को फायदा मिलेगा। छत्तीसगढ़ के आदिवासी क्षेत्रों को इससे काफी लाभ होगा। उन्होंने कहा कि एक करोड़ युवाओं के लिए इंटर्नशिप और इंटर्नशिप के दौरान पांच हजार रूपए महीना देने का प्रावधान रखा गया है। रोजगार कौशल के लिए 2 लाख करोड़ की स्कीम शुरू की जा रही है। इसके साथ ही मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गयी है, जिससे युवाओं को स्टार्ट-अप में मदद मिल सकेगी। इस योजना से छत्तीसगढ़ के युवाओं को रोजगार के नए अवसर मिलेंगे। वहीं, बजट में घरेलू संस्थानों में उच्च शिक्षा के लिए 10 लाख तक का एजुकेशन लोन प्रावधान किया गया है। जिससे शिक्षा व कौशल को नई ऊंचाई मिलेगी। साहू ने कहा कि 2.66 लाख करोड़ ग्रामीण विकास के लिए प्रस्तावित कर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार गांव, गरीब, किसान और युवाओं के हित में कल्याणकारी कदम उठाएगी। उन्होंने कहा कि यह बजट एक आदर्श कल्याणकारी राज्य की अवधारणा को सामने लाता है, जो भारत को विकसित बनाने में मील का पत्थर साबित होगा।

विकसित भारत के सपने को साकार करने वाला बजट - डा.रामकुमार 


भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष डा.रामकुमार साहू ने कहा केंद्रीय बजट में चार प्रमुख वर्ग किसान, महिला, युवा और गरीब के लिए एक मजबूत योजना बना कर इनको आत्मनिर्भर करने साथ ही छोटे उद्योगों को और आर्थिक सहायता पहुंचा कर इनको साथ जोडऩे का जो कार्ययोजना बजट में दिखाई दे रहा है। इनका देश के उतरोत्तर प्रगति में बहुत बड़ा प्रभाव आने वाले दिनों में देखने को मिलेगा। बड़ी संख्या में युवा ताकत को प्रशिक्षित करने हेतु प्रोसहित करने की योजना से देश में कुशल और दक्ष मानव शक्ति की संख्या बढ़ेगी। जिससे वे स्वमं आत्मनिर्भर तो होंगे ही देश उद्योगों को कुशल वर्कर भी मिलेगा। जिससे देश का उत्पादक क्षमता में बढ़ोतरी होगी। बेरोजगारी की समस्या दूर होगी। इस तरह यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के दूरदर्शिता को दर्शाता है। 2047 तक विकसित भारत का निर्माण कर 140 करोड़ देश वासियों के आकांक्षाओं और अपेक्षाओं को पूरा करने का संकल्प उन्होंने जो लिया है उस दिशा में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा।

विकासोन्मुखी और समावेशी बजट - गोयल


नवापारा नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष विजय गोयल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के कार्यकाल में हर बार विकासोन्मुखी और समावेशी बजट पेश किया जाता रहा है, जिसका उद्देश्य आजादी के बाद से अब तक विकासशील ही रहे भारत को विकसित राष्ट्र की दिशा में आगे बढ़ाना रहता है। मंगलवार को प्रस्तुत बजट उसी की अगली कड़ी है। यह बजट वर्ष 2029 तक भारत को विश्व की तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के प्रधानमंत्री मोदी के कथन को पुष्ट करता है। बजट में मोदी सरकार के सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूलमंत्र की तर्ज पर बिना किसी दलगत भेदभाव के सभी राज्यों के लिए समुचित प्रावधान करते हुए उन्हें सौगातें दी गई हैं। निश्चित तौर पर इस बजट के चलते देश का हर आम इंसान सशक्त बनेगा, जिससे भारत सशक्त बनेगा। गोयल ने कहा 2.66 लाख करोड़ रुपये ग्रामीण विकास के लिए प्रस्तावित कर सरकार गांव, गरीब, किसान और युवाओं के हित में कल्याणकारी कदम उठाएगी। कृषि और संबंधित क्षेत्रों के लिए 1.52 लाख करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है, इससे छत्तीसगढ़ के किसानों को वित्तीय सुरक्षा और कृषि के लिए आवश्यक संसाधन मिलेंगे। रोजगार कौशल के लिए दो लाख करोड़ की स्कीम शुरू की जा रही है। इसके साथ ही मुद्रा लोन की रकम 10 लाख से बढ़ाकर 20 लाख रुपए की गई है, जिससे युवाओं को स्टार्टअप बनाने में मदद मिल सकेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news