गरियाबंद

भेंट-मुलाकात में सीएम बघेल तीन के दौरे पर राजिम-बिन्द्रानवागढ़ जाएंगे
18-Nov-2022 3:46 PM
भेंट-मुलाकात में सीएम बघेल तीन के दौरे पर राजिम-बिन्द्रानवागढ़ जाएंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम,18 नवंबर।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपने प्रदेशव्यापी भेंट-मुलाकात अभियान के तहत गरियाबंद जिला में तीन दिवस दौरे पर रहेंगे। बघेल राजिम और बिन्द्रनवागढ़ विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात करेंगे। 

इस दौरान मुख्यमंत्री बघेल आमजनों से संपर्क और संवाद के साथ भेंट-मुलाकात करते हुए शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी लेंगे। वहीं आमजनता की समस्याओं पर उनसे सीधे बातचीत करेंगे। साथ ही विभिन्न संगठनों से भी

मुलाकात कर उनकी समस्याओं और आवश्यकताओं को जानेंगे। गौरतलब है कि भेंट-मुलाकात कार्यक्रम में आमजनता को प्रदेश के मुखिया से सीधे बातचीत करने का अवसर मिलता हैं। 

मुख्यमंत्री बघेल 19 नवंबर को राजनांदगांव से हैलीकॉप्टर से प्रस्थान कर छुरा पहुंचेंगे। माता शीतला मंदिर में दर्शन तथा वृक्षारोपण कर भेंट मुलाकात अभियान की शुरूआत करेंगे। 
 

इस दौरान जनता, सामाजिक प्रमुखों, कांग्रेस जनों से से भेंट मुलाकात करने के पश्चात फि ंगेश्वर के लिए प्रस्थान करेंगे। फि ंगेश्वर में वरिष्ठ कांग्रेसी के घर पर भोजन करने के बाद जनता के बीच भेंट मुलाकात करेंगे। उसके बाद छात्रावास का निरीक्षण करेंगे। वहां से राजिम के लिये रवाना होंगे। राजिम में रेस्ट हाउस पर विभिन्न प्रतिनिधि मंडलों से भेंट, सामाजिक प्रमुखों से भेंट, प्रमुख कांग्रेस जनों से भेंट एवं रात्रि भोज करेंगे।   रात्रि विश्राम के बाद सुबह 20 नवंबर को भगवान राजीव लोचन मंदिर दर्शन एवं पूजा अर्चना कर क्षेत्रीय अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगे। इसके पश्चात लोकार्पण, उद्घाटन, शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। 

 कार्यक्रम पश्चात प्रेस मीडिया से चर्चा करेंगे। राजिम में भेंट मुलाकात के बाद सीएम बघेल बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के देवभोग के लिए हेलीकॉप्टर से रवाना होंगे। 

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news