मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह, 35 सौ छात्र-छात्राओं की जांच
22-Nov-2022 3:33 PM
बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह, 35 सौ छात्र-छात्राओं की जांच

मोबाइल-कंप्यूटर के रेडियशन से आंख को नुकसान से बचने की सलाह

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 22 नवंबर।
बाल नेत्र सुरक्षा सप्ताह 14 से 20 नवम्बर तक का आयोजन ब्लॉक बैकुंठपुर जिला कोरिया में किया गया, जिसका शुभारंभ संसदीय सचिव व विधायक बैकुंठपुर अंबिका सिंहदेव  के द्वारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला कोरिया डॉ. आर एस सेंगर की उपस्थिति में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय महलपारा बैकुंठपुर में किया गया। इस दौरान बच्चों को मोबाइल एवं कंप्यूटर के रेडियशन से आंख को नुकसान से बचने की सलाह दी गई।

इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सहायक नोडल अधिकारी अंधत्व नियंत्रण एवम अल्प दृष्टि कार्यक्रम एस एस मरावी जिला चिकित्सालय से  आरपी गौतम, वरिष्ठ नेत्र सहायक अधिकारी वीरेन्द्र साहू नेत्र सहायक अधिकारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पटना प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से नागेंद्र पटेल गणेश गौतम नेत्र सहायक अधिकारी ने सहयोग प्रदान किया गया। प्रथम दिन विद्यालय में उपस्थित समस्त बालक-बालिकाओं का नेत्र जांच की गई, जिसमें 34 बच्चों को चश्मा लगा ।
इसके बाद ब्लॉक बैकुंठपुर के विभिन्न विद्यालयों में आरबी एसके टीम एवं नेत्र सहायक अधिकारियों द्वारा सप्ताह भर नेत्र परीक्षण किया गया, जिसमें लगभग 3500 छात्र छात्राओं का नेत्र परीक्षण किया गया।

इस दौरान 190 लोगों को चस्मे पहनने की आवश्यकता पाई गई, जिसमें से 101 बच्चों की जांच की गई और 55 बच्चों को निशुलक चश्मा वितरण किया गया अन्य बच्चों की जांच एवं चश्मा वितरण प्रकियाधीन है। इस दौरान बच्चों को मोबाइल एवम कंप्यूटर के रेडियशन से आंख को नुकसान से बचने के सलाह दी गई।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news