मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

शत प्रतिशत मतदान को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली
07-Apr-2024 4:47 PM
शत प्रतिशत मतदान को लेकर अधिकारी-कर्मचारियों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
चिरमिरी, 7 अप्रैल।
लोकसभा चुनाव में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने को लेकर शुक्रवार को नगर निगम चिरमिरी शहर के हल्दीबाड़ी में निगम के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में लोकसभा मतदाता जागरूकता रैली निकालकर आगामी लोकसभा चुनाव में शहरवासियों को शत-प्रतिशत मतदान करने हेतु जागरूक किया गया।

आगामी लोकसभा निर्वाचन वर्ष 2024 में आमजनों को मतदान करने नगर निगम की स्वच्छता दीदियों ने ‘जागरूक हो हर मतदाता लोकतंत्र के भाग्य विधाता’के नारे के साथ भव्य रैली निकालकर लोगों को मतदान करने हेतु जागरूक किया।

इस अवसर पर नगर निगम चिरमिरी की आयुक्त राम प्रसाद आचला ने क्षेत्र वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि यह भारत का सबसे बड़ा पर्व है जिस पर हम ही नहीं वरन भारत के प्रत्येक मतदाता और क्षेत्र के निवासी को गर्व होना चाहिए हमें इस लोकतंत्र के महापर्व का सम्मान करना चाहिए और मतदान के दिन अपने मत का भरपूर प्रयोग करते हुए एक दूसरे मतदाताओं को वोट डालने के लिए प्रेरित करना चाहिए।

इस अवसर पर नगर निगम की आयुक्त राम प्रसाद आचला, नगर निगम की स्वच्छता प्रभारी उमेश तिवारी, नगर निगम की स्वच्छता दीदियाँ वह शहर के गणमान्य नागरिक व आम जनमानस की सहभागिता रही।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news