मनेन्द्रगढ़-चिरिमिरी-भरतपुर

मतदान के प्रोत्साहन के लिए हिंदी साहित्य भारती की उत्कृष्ट पहल
07-Apr-2024 4:42 PM
मतदान के प्रोत्साहन के लिए हिंदी साहित्य भारती की उत्कृष्ट पहल

विजेता मतदाताओं को दिए जाएंगे आकर्षक पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 7 अप्रैल।
चुनाव निर्वाचन आयोग के निरंतर प्रचार-प्रसार और जिला प्रशासन की मतदान की पुरजोर अपील करने के बाद भी लोकसभा चुनाव में मतदान 68 फीसदी से ज्यादा नहीं हो पा रहा है। इसी उद्देश्य को ध्यान में रखते हुए हिंदी साहित्य समिति मनेंद्रगढ़ जिला एमसीबी द्वारा आम मतदाताओं को लोकतंत्र में मतदान के महत्व पर और मतदान के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से विभिन्न नि:शुल्क साहित्यिक प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है।

हिंदी साहित्य भारती के वरिष्ठ जिला संयोजक सतीश उपाध्याय ने बताया कि आम मतदाताओं के लिए मतदान लोकतंत्र की मजबूती के लिए विषय पर ऑनलाइन कविता प्रतियोगिता आयोजित की गई है, जिसमें कोई भी मतदाता अपनी मौलिक 12 पंक्तियों की कविता की प्रविष्टि भेज सकता है। एक मतदाता एक ही प्रविष्टि भेज सकता है। दूसरी साहित्यिक प्रतियोगिता निबंध प्रतियोगिता रखी गई है, जिसका विषय मजबूत लोकतंत्र में मतदान  की भूमिका है। प्रतिभागियों से मतदान के महत्व बताते हुए 300 शब्दों में सारगर्भित आलेख आमंत्रित किए गए हैं। कविता प्रतियोगिता और मतदान पर निबंध प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के अतिरिक्त 3 सांत्वना पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रतिभागी अपनी प्रविष्टि जिला संयोजक के मो नं 9300091563 या जिला हिंदी साहित्य भारती के अग्रवाल लॉज मार्ग स्थित कार्यालय में कार्यालयीन समय में मौलिकता के प्रमाण पत्र के साथ 5 जून तक जमा कर सकते हैं। विजेता प्रतिभागियों को हिंदी साहित्य भारती की जिला इकाई के द्वारा आकर्षक डिजिटल प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह  विशिष्ट व्यक्तियों के द्वारा विशिष्ट अवसर पर प्रदान किए जाएंगे, जिसकी घोषणा बाद में की जाएगी। कार्यक्रम के संयोजक सतीश उपाध्याय ने आम मतदाताओं, युवा रचनाकारों एवं अंचल के सभी लेखकों से मतदान को प्रोत्साहित करने वाली इस विशिष्ट साहित्यिक प्रतियोगिता में अपनी प्रविष्टि भेज कर मजबूत लोकतंत्र बनाने में अपना सहयोग प्रदान करने की अपील की है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news