गरियाबंद

सीएम पत्रकारों से हुए रुबरु: प्रदेश में जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून
06-Dec-2022 4:31 PM
सीएम पत्रकारों से हुए रुबरु: प्रदेश में जल्द लागू होगा पत्रकार सुरक्षा कानून

क्षेत्र को 68.59 करोड़ लागत के 203 विकास कार्यों की सौगात दी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 6 दिसंबर।
आज सुबह भेंट मुलाकात कार्यक्रम के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने त्रिवेणी संगम बीच स्थित प्रसिद्ध प्राचीन मंदिर श्री कुलेश्वर महादेव एवं लोमश ऋषि आश्रम का दर्शन कर क्षेत्र एवं प्रदेश के सुख समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की। 

सीएम बघेल ने पूजा अर्चना पश्चात राजिम रेस्ट हाउस पहुंचे जहां पत्रकारवार्ता को संबोधित किया, उन्होंने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि राजिम प्राचीन नगरी है यहां उनके अनुरूप  विकास कार्य किया जा रहा है और आगे भी होते रहेगा। 

सीएम ने पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून के संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि पत्रकार सुरक्षा कानून बहुत जल्द लागू किया जाएगा अभी यह प्रोसेस में है, उन्होंने राजिम के पवित्र महानदी त्रिवेणी संगम में भरे पड़े गाद-मलबा को भी सफाई कराने की बात पर  हामी भरी। 
सीएम बघेल ने छत्तीसगढ़ सरकार के विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के संबंध में बताते हुए कहा कि राजिम को जिला अभी इतनी जल्दी नहीं बनाया जा सकता, सिर्फ जिला बनाने की घोषणा से जिला नहीं बन जाएगा उसके लिए सारी व्यवस्थाएं करनी पड़ती है हम इस पर आगे विचार करेंगे, इस दौरान सरकार के वरिष्ठ मंत्री अमरजीत भगत एवं राजिम विधायक अमितेश शुक्ल उपस्थित थे। 

श्री बघेल अपने दूसरे दिवस के प्रवास में राजिम विधानसभा में 68 करोड़ 59 लाख 93 हजार रूपये लागत के 203 विकास कार्यों की सौगात दी, जिसमें 57 करोड़ 81 लाख 71 हजार रूपये लागत के 167 कार्य के भूमिपूजन कार्य एवं 10 करोड़ 78 लाख रूपये लागत के 36 लोकार्पण कार्य शामिल है।  

भूमिपूजन होने वाले कार्यों में विद्युत विभाग अंतर्गत 151 लाख 16 हजार रूपये लागत के 1 कार्य, लोक निर्माण विभाग के 13 करोड़ 41 लाख 36 हजार रूपये लागत के 7 कार्य, जल संसाधन विभाग के 7 करोड़ 65 लाख 91 हजार रूपये लागत के 3 कार्य, प्रधामंत्री ग्राम सडक़ योजना के 6 करोड़ 71 लाख 23 हजार रूपये लागत के 8 कार्य, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के 16 करोड़ 59 लाख 61 हजार रूपये लागत के 17 कार्य, नगर पालिका गरियाबंद अंतर्गत 3 करोड़ 82 लाख 60 हजार रूपये लागत के 33 कार्य, नगर पंचायत राजिम के 2 करोड़ 89 लाख 56 हजार रूपये लागत के 48 कार्य, नगर पंचायत फिंगेश्वर के 2 करोड़ 88 लाख 29 हजार रूपये लागत के 29 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 20 लाख 14 हजार रूपये के 2 कार्य, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 84 लाख 49 हजार रूपये लागत के 7 कार्य एवं जनपद पंचायत

फिंगेश्वर अंतर्गत 1 करोड़ 27 लाख रूपये लागत के 12 कार्य शामिल है। 
लोकार्पित होने वाले कार्यों में लोक निर्माण विभाग के 5 करोड़ 58 लाख रूपये लागत के 5 कार्य,  वन विभाग अंतर्गत 1 करोड़ 51 लाख रूपये लागत के 4 कार्य, स्वास्थ्य विभाग के 74 लाख रूपये लागत के 2 कार्य, आदिवासी विकास विभाग के 1 करोड़ 62 लाख रूपये लागत के 1 कार्य, जनपद पंचायत गरियाबंद अंतर्गत 16 लाख रूपये के 3 कार्य, जनपद पंचायत छुरा अंतर्गत 64 लाख रूपये लागत के 11 कार्य एवं जनपद पंचायत फिंगेश्वर अंतर्गत 50 लाख रूपये लागत के 10 कार्य शामिल है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news