गरियाबंद

राजिम माता जयंती की तैयारी को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक
21-Dec-2022 3:11 PM
राजिम माता जयंती की तैयारी को लेकर प्रदेश स्तरीय बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 21 दिसंबर।
छग प्रदेश साहू संघ के तत्वाधान में प्रदेश स्तरीय 7 जनवरी को माता राजिम जयंती प्रतिवर्षानुसार ऐतिहासिक एवं भब्य रुप से मनाने हेतु आवश्यक बैठक विश्राम गृह राजिम में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष टहलसिंग साहू द्वारा सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तेलीन माता राजिम जो समस्त साहू वंश की कुलदेवी है जिनका पावन जयंती प्रतिवर्षानुसार धर्मनगरी राजिम में
 7 जनवरी को भब्यरुप से मनाया जाना है चुंकि यह कार्यक्रम जिला गरियाबंद में सपन्न होना है तो हम सबका दायित्व बनता है कि अन्य जिला से आये साहू समाज एवं अन्य समाज के लोगों का स्वागत सम्मान यथोचित हो सके एवं माता की जयंती के दिन प्रत्येक साहू के घर मे माता के नाम से '5 दीपक जलाकर त्यौहार मनाऐ तथा आने वाला समय में हम प्रयास करे कि तेलीन माता राजिम जयंती अन्य जिला मुख्यालय में सपन्न हो ताकि माता राजिम की यशगाथा को वनांचल, दुरांचल के लोग भी जान पाए कि छग महतारी की गोद पावन धाम राजिम में तेलीन माता राजिम ने जन्म लिया और जिनकी भक्ति के आगे • स्वयं भगवान लोचन को आना पडा और उसी तैलिक कुलभुषण ईष्टदेवी राजिम के नाम से प्रयाग राज राजिम नगर का नाम पड़ा, 
सभा को जिला साहू संघ अध्यक्ष नारायण साहू ने संबोधित करते हुए कहा हम सब साहू समाज के लोग हर घर से माता राजिम जयंती में सेवा भाव से आए और हमे यह भी समझना होगा कि जब कोई वृहद आयोजन हम करते है तो निश्चित हीअनेको गलतियां भी होती है जिसका समीक्षा कर सुधार की प्रयास करे। राजिम भक्तिन समिति अध्यक्ष लाला साहू, पुर्व अध्यक्ष डॉ.महेंद्र साहू, श्रीमती मिलेश्वरी साहू, तहसील अध्यक्षगण बंसीलाल साहू गरियाबंद, अवधराम साहू छुरा, तथा परिक्षेत्र अध्यक्षगण कमलेश साहू कोपरा,जगदीश साहू कौंदकेरा, रामजी साहू बेलर, मनोहर साहू जामगांव ,भवानी शंकर साहू नगर राजिम, नरोत्तम साहू छुरा कुंजन साहू रामू साहू, प्रकाश साहू राजिम ने भी सभा को संबोधित करते हुए सुझाव दिये और कहा कि साहू समाज के शीर्ष नेतृत्व जो भी आदेश या प्रस्ताव लेगें जिसे हम सब मान्य करते हुये तन मन धन से माता राजिम जयंती को सफल बनाऐंगें उक्त एकदिवसीय बैठक में टहल साहू प्रदेश अध्यक्ष, सनद (बंटी) साहू कार्यकारी अध्यक्ष, हनुमंत साहू कोषाध्यक्ष, श्रीमती लक्ष्मी अरुण साहू कार्यकारी अध्यक्ष, आनंद राम साहू , महामंत्री द्वय लखनलाल साहू,दयाराम साहू,श्रीमती चंन्दिका साहू, प्रदेश पूर्व संयुक्त सचिव ईश्वरी साहू, कुंजन लाल साहू, नेहरू साहू महासचिव जिला साहू संघ गरियाबंद, घनश्याम साहू कोषाध्यक्ष, अनुशासन साहू ,गेंदलाल साहू,अंजोर साहू, संजू साहू,रोहित साहू जिला पंचायत सदस्य चंद्रशेखर साहू जिला पंचायत सदस्य, महासचिव डॉ. लीलाराम साहू,रामाधार साहू ढेलऊ साहू,प्रेमलाल साहू नवापारा, मेघनाथ साहू नवापारा, ब्रह्मानंद साहू अभनपुर, राधेश्याम साहू कुरूद ,भेखराम साहू रायपुर, जागेश्वर साहू,महेंद्र साहू,हेमराज साहू, विष्णु साहू बेलर, रिकेश साहू हरीश साहू, राजू साहू,सहित बड़ी संख्या में समाजिक जन उपस्थित थे ।
कार्यक्रम का संचालन नेहरू साहू महासचिव जिला साहू संघ द्वारा किया गया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news