रायपुर

रसोइया संघ ने मांगा 9540रू. मानदेय, नहीं तो आंदोलन
26-Dec-2022 7:20 PM
रसोइया संघ ने मांगा 9540रू. मानदेय, नहीं तो आंदोलन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 26 दिसंबर। मध्यान्ह भोजन रसोइया संघ ने अपने मानदेय में वृद्धि की मांग की है।संघ की मांग है कि मानदेय 9540 रू प्रति माह किया जाए। संघ की प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओगरे, संरक्षक विजय झा,ब्लॉक अध्यक्ष हीरा निषाद, सावित्री यादव, हाईकोर्ट एडवोकेट जानू खरे, संयुक्त पुलिस परिवार के संयोजक उज्जवल दीवान ने मानदेय वृद्धि के लिए अपर मुख्य सचिव के नाम से एडीएम  रायपुर को ज्ञापन सौंपा। 

सभी 90 विधायकों के पास जाकर उन्हें रसोइयों का मानदेय बढाने के लिए ज्ञापन सौंपा जाएगा। कलेक्ट्रेट गार्डन में एकत्रित रसोइयों ने बताया कि वर्तमान में मात्र 1500 रू प्रति माह मिलता है, जो ?50 रोजी है। भारत में  आज मंहगाई के इस दौर में कोई मजदूर ?50 रोजी में कार्य नहीं करता है। प्रदेश अध्यक्ष नीलू ओंगरे तथा संरक्षक विजय कुमार झा ने कहा कि मांग पूरी न होने पर 2023 में नया वर्ष संघर्ष वर्ष मानकर पुन: आंदोलन का मार्ग प्रशस्त करना पड़ेगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news