रायपुर

ड्रंक एण्ड ड्राइव में फंसे 23 लोग
26-Dec-2022 7:21 PM
ड्रंक एण्ड ड्राइव में फंसे 23 लोग

रायपुर, 26 दिसंबर। नशे की हालत में वाहन चलाने वालों के विरुद्ध यातायात पुलिस ने रविवार रात कार्रवाई की। दो दिनों में भीतर 23 शराबी वाहन चालकों पर कार्यवाही कर प्रकरण न्यायालय भेजा गया। पुलिस ने तेलीबांधा थाना के सामने, सरस्वती नगर थाना के सामने, पंडरी थाना के सामने, श्रीराम मंदिर के सामने एवं एनआईटी के सामने बैरिकेडिंग लगाकर शनिवार एवं रविवार को विशेष चेकिंग अभियान चलाया गया। इसमें  150 से अधिक चालकों की जांच की गई। इनमें 23 वाहन चालक नशे की हालत में पाए जाने पर प्रकरण  न्यायालय पेश किया गया। वीकेंड मे रात्रि के दौरान कुछ शरारती तत्वों द्वारा नशे की हालत में लापरवाही पूर्वक वाहन चलाया जाता है जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है साथ ही दूसरे वाहन चालकों में भय व्याप्त रहता है जिन पर लगाम लगाना अति आवश्यक है। न्यायालय द्वारा ऐसे प्रत्येक मामले  में दस हजार का अर्थदण्ड दिया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news